पीएम मोदी ने कॉनक्लेव में आमिर खान से की मुलाकात
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुए एक कॉनक्लेव में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींच लिया। पीएम मोदी ने आमिर से बड़े अपनापन के साथ हालचाल पूछा, जो उनकी लोगों से जुड़ने की खासियत को दिखाता है।
एक सूत्र के मुताबिक, यह खास लम्हा तब आया जब आमिर खान और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। सूत्र ने बताया कि कॉनक्लेव में वो पल सच में दिल छू लेने वाला था। जब प्रधानमंत्री ने आमिर से मुलाकात की, तो उन्होंने पूछा कि आपकी अम्मी कैसी हैं? आमिर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वो ठीक हैं, सर। इस पर प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पिछली बार जब हम मिले थे, तो आपने बताया था कि उनका इलाज फिर से शुरू हुआ है। आमिर ने सिर हिलाते हुए कहा कि जी सर, था, लेकिन अब वो बिलकुल ठीक हैं।
इस अपनापन भरे लम्हे ने वहां मौजूद कई लोगों को गहराई से छू लिया। प्रधानमंत्री की बारीकी से याद रखने की आदत और अपनों के हालचाल की चिंता ने सभी को प्रभावित किया। वहां मौजूद लोग इस दिल छू लेने वाले पल से काफी प्रभावित हुए। सूत्र ने कहा कि ये दिखाता है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ लोगों से कॉनक्लेव में मिलते हैं, बल्कि उनकी बातों और हालचाल का भी दिल से ख्याल रखते हैं।
आमिर खान जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आएंगे, जिसमें जेनेलिया देशमुख भी एक अहम भूमिका में होंगी। बता दें कि आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस अपनी फिल्म सितारे जमीन पर से 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है, जिनमें आरोष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने पहले शुभ मंगल सावधान जैसी हिट फिल्म बनाई थी।