पीएम मोदी बायोपिक (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Pm Modi biopic Film Announcement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर किया गया है। इस फिल्म का टाइटल ‘मां वंदे’ रखा गया है, जिसे सिल्वर कास्ट क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर जारी किए गए पहले पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार हस्ताक्षर करते हुए दिखाई दिया है, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
दरअसल, इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार साउथ स्टार उन्नी मुकुंदन निभाएंगे। निर्माता इस बायोपिक में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर उनके देश के प्रमुख नेता बनने तक के संघर्ष और सफर को दर्शाने जा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके संबंधों पर भी गहराई से फोकस किया जाएगा, क्योंकि उन्हें मोदी जी की ज़िंदगी में प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत माना जाता है।
‘मां वंदे’ के निर्देशन की जिम्मेदारी क्रांति कुमार CH संभाल रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी का काम ‘बाहुबली’ फेम के केके सेंथिल कुमार ISC द्वारा किया जाएगा, जिससे फिल्म के विजुअल्स बेहद प्रभावशाली होने की उम्मीद जताई जा रही है। संगीत की धुनें रवि बसरूर तैयार करेंगे, जबकि संपादन श्रीकर प्रसाद के हाथ में होगा। प्रोडक्शन डिज़ाइन का काम साबू सिरिल करेंगे और एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किंग सोलोमन संभालेंगे।
उन्नी मुकुंदन की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ से जबरदस्त सराहना मिली थी, जिसे अब तक की सबसे हिंसक फिल्मों में गिना जाता है। इसके अलावा वे ‘गेट-सेट बेबी’ में भी नजर आ चुके हैं। आगामी प्रोजेक्ट्स में उनकी फिल्म ‘मिंडियम परंजुम’ शामिल है, जो दर्शकों के लिए नए अनुभव लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग फिर से शुरू, फिल्म की रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
आपको बता दें, फिल्म ‘मां वंदे’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष, आदर्श, प्रेरणा और उनके नेतृत्व की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। यह बायोपिक भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण पड़ावों को उजागर करते हुए लोगों को प्रेरित करने का वादा करती है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।