पेड्डी फिल्म (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Peddi Movie Delhi Shoot Completed: साल 2026 फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों में से एक मानी जा रही पेड्डी में ग्लोबल स्टार राम चरण मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले ही चरम पर थी। टीजर और ‘चिकिरी चिकिरी’ गाने के लॉन्च के बाद फिल्म की धुनों ने सोशल मीडिया और फैंस के बीच अलग ही उत्साह पैदा कर दिया है।
इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में सेट से नया अपडेट शेयर किया है। टीम ने दिल्ली में चल रहे शेड्यूल की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें निर्देशक बुच्ची बाबू सना और डीओपी आर. रत्नवेलु की मौजूदगी नजर आ रही है। मेकर्स ने बताया कि दिल्ली में फिल्म का एक अहम शेड्यूल पूरा हो चुका है, जिसमें खूबसूरत विज़ुअल्स और कुछ जबरदस्त सीन्स फिल्माए गए।
फिल्म के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया, “पेड्डी ने दिल्ली में अपना एक अहम शेड्यूल पूरा कर लिया है, जहां बेहद खूबसूरत और असरदार विज़ुअल्स फिल्माए गए। इस शेड्यूल में कुछ शानदार सीक्वेंस शूट किए गए। पेड्डी 27 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।”
फिल्म का गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ अब तक का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बन चुका है। जापान, यूएई और कई देशों में फैंस ने इस गाने के आइकॉनिक स्टेप को फॉलो किया। गाने ने 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए हैं, जिससे यह गाना एक ग्लोबल सेंसेशन बन गया है।
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे पैन-इंडिया स्तर पर बड़ी हिट बनने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान की ‘सितारों के सितारे’ डॉक्यूमेंट्री यूट्यूब पर फ्री, दिल छू लेंगी असली कहानियां
पेड्डी के शूटिंग अपडेट्स और गाने की सफलता ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को नई ऊँचाई दे दी है। ये फिल्म न केवल राम चरण और जाह्नवी कपूर की कीमिस्ट्री के लिए बल्कि ग्लोबल स्तर पर मनोरंजन और विज़ुअल ट्रीट के लिए भी चर्चित होने वाली है।