संग्राम सिंह निकिता रावल के अफेयर की खबरों के बीच पायल रोहतगी का क्रिप्टिक पोस्ट
Sangram Singh Nikita Rawal Affair Rumor: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादीशुदा जीवन में एक बार फिर मुश्किल का संकेत मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संग्राम सिंह और निकिता रावल के बीच कुछ चल रहा है। इसी बीच पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसकी वजह से संग्राम और निकिता को लेकर चल रही खबरों को और बल मिलने लगा है।
संग्राम और पायल के शादीशुदा जीवन को लेकर अब लोग सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं, यह पहला मौका नहीं है जब ऐसी चर्चा शुरू हुई है, इसके पहले भी दोनों के बीच मतभेद की खबर सामने आ चुकी है, हालांकि तब संग्राम सिंह ने उन खबरों का खंडन किया था।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह से निरहुआ तक, भोजपुरी सितारों ने दी PM Modi को बधाई, लंबी उम्र की कामना
पायल रोहतगी ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट में विश्वासघात की बात लिखी है, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जो शादी के रिसेप्शन की तस्वीर है और कैप्शन में लिखा है धोखा हमेशा वफादारी के रूप में तब तक सामने रहता है जब तक नकाब गिर ना जाए।
पायल ने दूसरी पोस्ट में भी रिसेप्शन की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा एक अमीर आदमी से पूछा गया कि उसने यह सब कैसे किया, उसने कह दिया मैंने सबकी मदद करनी बंद कर दी। इन दोनों कैप्शन के साथ पायल ने #LadkihoonLadSaktiHoon लिखा। इसके अलावा उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी तंज भर और ताने भरे पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें लिखा गया है उसे चुनो जो आपको चुनता है उसे प्यार करो जो आपसे प्यार करता है।
पायल की इस पोस्ट के बाद संग्राम सिंह के साथ उनके रिश्ते को लेकर तेजी से चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर अब यह बहस की जा रही है कि दोनों के बीच मतभेद है और दोनों की राहें अब अलग होने वाली है। इससे पहले संग्राम सिंह और निकिता रावल के बीच अफेयर की खबर ने भी सभी का ध्यान खींचा था। उसी के बाद यह क्रिप्टिक पोस्ट आना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
निकिता रावल और संग्राम सिंह के बीच अफेयर की खबर ने तब तुल पकड़ना शुरू किया जब संग्राम सिंह ने निकिता रावल की तस्वीरों वाली पोस्ट को लाइक करना और हार्ट वाले इमोजी शेयर करना शुरू किया था। कुछ समय पहले भी पायल सिंह रोहित की और संग्राम सिंह के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई थी, तब एनडीटीवी से की गई बातचीत में संग्राम सिंह ने उन खबरों को बेबुनियाद बताकर उसका खंडन किया था।