पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह का जवाब, कहा- जनता मेरे लिए भगवान
Pawan Singh Reply On Jyoti Singh Allegation: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां वह राजनीति में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके रिश्ते का तनाव लगातार गहरा रहा है। हाल ही में, ज्योति सिंह ने पवन सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचने और फिर पुलिस द्वारा उन्हें वहां से ले जाए जाने का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे।
इन आरोपों और फैलाई जा रही अफवाहों का जवाब देने के लिए पवन सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने अपनी पत्नी को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि उनके लिए जनता भगवान के समान है, और वह उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने लिखा, “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूँ कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सबके जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।” यह विवाद अब केवल पारिवारिक न रहकर सार्वजनिक होता जा रहा है।
पवन सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट
पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह को संबोधित करते हुए पोस्ट में विस्तार से बताया कि जब वह उनके सोसाइटी में आईं तो उन्होंने ससम्मान उन्हें अपने घर पर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई। पवन सिंह के अनुसार, “आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं।” इस बयान से उन्होंने विवाद की जड़ को राजनीति से जोड़ दिया है, यह संकेत देते हुए कि उनकी पत्नी का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक महत्वाकांक्षा है, जिसमें वह उनकी मदद नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें- मिसवर्ल्ड बनकर भी बॉलीवुड में नहीं चमकी युक्ता मुखी की किस्मत, जानें फिल्मी सफर क्यों रहा फ्लॉप
ज्योति सिंह ने अपने वीडियो में आरोप लगाया था कि पवन सिंह ने ही पुलिस को बुलाया। इस पर पवन सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, “समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।” इस तरह, पवन सिंह ने खुद को बचाव की मुद्रा में दिखाते हुए यह सुनिश्चित करने की बात कही कि स्थिति नियंत्रण में रहे और किसी तरह का विवाद न हो।
रविवार को ज्योति सिंह, लखनऊ में लूलू मॉल के पास स्थित पवन सिंह के सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंची थीं। ज्योति सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से यह पूछती दिखीं कि उन्हें किस वजह से घर से ले जाया जा रहा है। जवाब में, महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि दोनों का केस अभी कोर्ट में है, इसलिए ज्योति सिंह का उस समय वहां आना सही नहीं है। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच का यह विवाद अब कानूनी रूप ले चुका है, और पुलिस की कार्रवाई कोर्ट के निर्देशों पर आधारित थी।