पवन सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Sawan Song 2025: सावन 2025 के पवित्र माह की शुरुआत होने से पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम सितारे अपने-अपने भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब इसी बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी जुड़ चुके हैं, जिनका नया सावन स्पेशल गाना ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ 9 जुलाई को रिलीज हो चुका है।
इस गाने को यूट्यूब पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और शिवभक्तों के बीच ये गाना तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हालांकि, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे, अंकुश राजा और नीलकमल सिंह जैसे कलाकार पहले ही अपने सावन स्पेशल गाने रिलीज कर चुके हैं।
ऐसे में पवन सिंह के फैंस को बेसब्री से उनके नए भक्ति सॉन्ग का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। गाना ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस भक्ति गीत को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है, जबकि वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस नमृता सिंह नजर आ रही हैं। गाने को खूबसूरत लोकेशनों पर शूट किया गया है और इसमें पवन सिंह शिवलिंग पर दूध अर्पित करते नजर आ रहे हैं, जिससे गाने की भक्ति भावना और प्रबल हो जाती है।
गाने के बोल लिखे हैं रौशन सिंह विश्वास ने, जबकि इसका संगीत दिया है प्रियांशु सिंह ने। इस म्यूजिक वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है। गाने की बीट्स, मेलोडी और लिरिक्स इतने भक्तिपूर्ण हैं कि यह कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की पहली पसंद बन सकता है।
ये भी पढ़ें- फैंस हुए मायूस! ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की टली रिलीज डेट, अब इस दिन होगा जबरदस्त धमाका
खास बात ये भी है कि इससे पहले पवन सिंह का सैड सॉन्ग ‘भगवान करस’ रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने एक प्रेमी के टूटे दिल की कहानी बेहद भावुक अंदाज में पेश की थी। यह गाना भी सुपरहिट रहा और यूट्यूब पर उसे लाखों लोगों ने पसंद किया।
अब जब 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है, तो पवन सिंह का यह नया भजन ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ श्रद्धालुओं के लिए एक खास भेंट बनकर आया है, तो उनके फैंस और शिवभक्त इस गाने को कांवड़ यात्रा के दौरान जरूर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।