खेसारी के निजी हमले से भड़के पवन सिंह, मंच से दिया जवाब, बोले- 'कौन कितना सच्चा, मुझे पता है'
Khesari Lal Yadav And Pawan Singh Clash: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर-सिंगर और भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने अपने समकालीन खेसारी लाल यादव पर तीखा और जोरदार पलटवार किया है। यह जुबानी जंग तब शुरू हुई जब खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के निजी पारिवारिक विवाद में दखल देते हुए मंच से उन पर निशाना साधा था।
दरअसल, हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनसे मिलने पहुँची थीं, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी से यह मामला विवादों में आ गया था। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का समर्थन किया था और सार्वजनिक मंच से कहा था कि जो व्यक्ति अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वह जनता के दुख को कैसे समझेगा।
खेसारी लाल यादव के निजी हमले से नाराज पवन सिंह ने अब उन्हें दो टूक जवाब दिया है। पवन सिंह ने सीधे खेसारी को निशाने पर लेते हुए कहा, “मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूँ कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है।” पवन सिंह ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा भोजपुरी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों की ओर था, जिन्होंने पहले खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘धरती पर लड़के खत्म हो जाएं, फिर भी न देखूं अभिषेक की तरफ’, तान्या ने दिखाए तेवर
इस मामले में भोजपुरी अभिनेत्रियाँ काजल राघवानी और रानी चटर्जी खुलकर खेसारी लाल यादव पर आरोप लगा चुकी हैं। काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादीशुदा होने के बावजूद खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा किया था। काजल ने बताया था, “खेसारी कहते थे कि वो अपनी पत्नी के साथ खुश नहीं थे, इसलिए हमारा रिश्ता शुरू हुआ। मैं पाँच साल तक उनके साथ लॉयल रही थी, लेकिन उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया।” हालाँकि, खेसारी का इस पर कहना था कि उनका काजल से दोस्ती से ज्यादा कभी रिश्ता नहीं रहा और वह सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस तरह की जुबानी जंग हुई हो। इससे पहले भी खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “पवन सिंह कहते हैं कि वो एक पानी पर नहीं टिकते हैं, मैं इसका क्या मतलब निकालूँ? एक पानी पर नहीं रहते। लेकिन, एक बीवी के साथ तो रह सकते हैं। मैं एक बीवी के साथ रहता हूँ, क्योंकि मेरे लिए वो रिश्ता बहुत कीमती है।”