पवन सिंह बीजेपी से जुड़ते ही पत्नी पहुंची घर, भोजपुरी एक्टर ने बुला ली पुलिस
Pawan Singh Call Police For Jyoti Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। शनिवार, 5 अक्टूबर को अभिनेता ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया, जिसके बाद उनके आगामी चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, उनके इस बड़े राजनीतिक कदम से पहले ही, उनकी पत्नी ज्योति सिंह के एक भावुक कदम ने सब का ध्यान खींच लिया है। ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति पर इल्जाम लगा रही थीं और अब वो न्याय की गुहार लगाते हुए सीधे पवन सिंह के लखनऊ स्थित घर पहुंच गई हैं।
ज्योति सिंह ने लखनऊ पहुँचकर एक वीडियो शेयर किया और दिखाया कि उनके साथ क्या हो रहा है। ज्योति ने बताया कि वो अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के कहने पर पवन सिंह के घर पहुँची थीं, लेकिन अभिनेता ने उनसे मिलने या बात करने के बजाय पुलिस बुला ली।
ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने घर के बाहर का नजारा दिखाया और कैप्शन में अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा, “आप लोग के कहने पर आई पवन जी के घर पे और मेरे पर FIR कर दिए और पुलिस बुला लिए, हिम्मत हार गई अब क्या करूं। अब में यहां से नहीं जाऊंगी। आप लोग ही अब इंसाफ करिए।”
ये भी पढ़ें- कांतारा चैप्टर 1 ने संडे को फिर मचाई तबाही, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने हिला दिया बॉक्स ऑफिस
ज्योति सिंह ने एक और वीडियो बनाकर अपने फैंस को संबोधित किया, जिसमें वो घर पर मौजूद लेडी पुलिस से बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “हम आप लोगों के कहने पर आए थे कि आपने कहा था भाभी आप जाइए, देखें आपको कौन निकालता है। हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे। देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं। हम थाने में जा रहे हैं। अब आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिलेगा।” उन्होंने अपनी थकावट और हार मान लेने की भावना व्यक्त करते हुए अपने फैंस से इंसाफ की अपील की है।
इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने जहर खाने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जबरन थाने ले जाने की कोशिश की गई तो वो यहीं जहर खा कर अपनी जान दे देंगी।
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला पहले से ही कोर्ट में चल रहा है। 2018 में शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के रिश्ते में कथित तौर पर खटास आ गई थी और ज्योति ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक का केस दायर किया। हालांकि, बीच में काउंसलिंग के दौरान दोनों कुछ समय के लिए साथ रहने को राजी भी हुए थे, लेकिन उनके बीच दूरियां बढ़ती गईं। अब जब पवन सिंह राजनीति में आ रहे हैं, तो उनकी निजी जिंदगी का यह विवाद उनके करियर के लिए चुनौती बन सकता है।