दे कॉल हिम ओजी कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
They Call HIM OG Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने न सिर्फ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की, बल्कि कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ओजी’ ने ओपनिंग डे पर 63.7 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। इसके अलावा पेड प्रिव्यू से 21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई, जिससे कुल ओपनिंग 84.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस आंकड़े के साथ फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म ‘कुली’ को पीछे छोड़ दिया।
रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम रहा। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10:30 बजे तक फिल्म ने 19.24 करोड़ रुपये कमा लिए थे। यानी दो दिनों के भीतर ‘दे कॉल हिम ओजी’ का कुल कलेक्शन 103.99 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद इनमें मामूली बदलाव संभव है।
इमरान हाशमी के लिए ‘ओजी’ खास मायने रखती है। 22 साल लंबे करियर और 40 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बावजूद उनकी कोई भी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी। लेकिन पवन कल्याण के साथ इस पैन-इंडिया फिल्म ने वह रिकॉर्ड तोड़ दिया और इमरान को करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म दिलाई।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ कब आएगा सीजन 2! रजत बेदी ने किया बड़ा खुलासा
भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड लेवल पर भी ‘दे कॉल हिम ओजी’ का दबदबा देखने को मिला। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ही 154 करोड़ रुपये का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया। सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और यह पहले ही दिन अपने बजट का दो-तिहाई निकाल चुकी है। हालांकि, फिल्म की शानदार ओपनिंग और लगातार हो रही कमाई को देखते हुए अनुमान है कि आने वाले दिनों में ‘ओजी’ कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है। खासकर वीकेंड पर इसके बॉक्स ऑफिस नंबर और भी ऊंचाई छू सकते हैं।