परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सभी के फेवरेट कपल हैं। वहीं इन दिनों दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी काफी एन्जॉय कर रही हैं और एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन अपने पति राघव चड्ढा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। हालांकि, शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरियां बना ली है।
इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आईपीएल मैच देख रहे ऑडियंस राघव चड्ढा को ‘जीजू-जीजू’ कहकर बुलाने लगते हैं। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भर-भर के वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राघव चड्ढा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच का लुत्फ उठा रहे हैं और इस बीच जब दर्शकों की नजर उन पर पड़ी, तो वो मैच को छोड़कर उन्हें देखने लगते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वह जोर-जोर से ‘जीजू-जीजू’ बोलकर चिल्लाने लगे। इस दौरान कई दर्शक उन्हें अपने फोन से कैप्चर भी करते नजर आए।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं दर्शकों के इस प्यार और सम्मान को देखकर राघव ने भी हाथ हिलाते हुए स्वीकार किया और यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘आरसीबी-पंजाब किंग्स इलेवन के मैच पर फैंस राघव चड्ढा को ‘जीजू’ कहकर बुला रहे हैं।’ दूसरी तरफ इसी वीडियो को परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि ‘तुम सभी बहुत स्वीट हो।’
कपल की लव स्टोरी
आपको बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने साल 2023 में उदयपुर में शादी रचाई थी और उनकी शादी में कई सेलेब्स भी दिखाई दिए थे। हालांकि, दोनों की मुलाकात लंदन के एक फंक्शन में हुई थी और परिणीति के भाई शिवांग ने उन दोनों को मिलवाया। जिसके बाद दोनों की मुलाकात पंजाब में हुई, जब वह इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रही थीं। तभी शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगी। फिर दोनों ने शादी के बंधन में बधने का फैसला लिया है।