‘परम सुंदरी’ का पहला गाना ‘परदेसिया’ हुआ रिलीज, सोनू निगम की आवाज में प्यार का नया एहसास
Param Sundari First Song Pardesiya Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुचर्चित फिल्म परम सुंदरी दो अलग-अलग कल्चर (नार्थ और साऊथ) पर आधारित है। फिल्म 25 जुलाई को सरजमीन और सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन सैयारा फिल्म की आंधी की वजह से सन ऑफ सरदार 2 और परम सुंदरी के रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया। सन ऑफ सरदार 2, 1 अगस्त को रिलीज हो रही है। तो वहीं परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होगी। परम सुंदरी का पहला गाना परदेसिया रिलीज हुआ है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहे हैं। सोनू निगम की आवाज को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
मड्डॉक फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी ‘परम सुंदरी’ का पहला गाना ‘परदेसिया’ रिलीज हुआ है, सोनू निगम की आवाज प्यार का नया एहसास जगा रही है। जाह्नवी और सिद्धार्थ की जोड़ी को भी लोग पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूट्यूब पर अन्य OTT से ज्यादा कमाएगी सितारे जमीन पर, क्या है पे पर व्यू मॉडल
मड्डॉक फिल्म्स ने दावा किया है, आपने मांगा और मड्डॉक फिल्म्स ने दिया। दिनेश विजन और मड्डॉक फिल्म्स की अब तक की सबसे बड़ी प्रेम कहानी ‘परम सुंदरी’ का बहुप्रतीक्षित गाना ‘परदेसिया’ आखिरकार रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गीत को आवाज दी है दिग्गज गायक सोनू निगम और कृष्णकली साहा ने, जबकि इसका संगीत दिया है लोकप्रिय जोड़ी सचिन-जिगर ने। गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य के भावपूर्ण बोलों को सजीव किया है सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री ने।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ का निर्देशन किया है तुषार जलोटा ने और यह गाना एक क्लासिक प्रेम गीत के रूप में दर्शकों के बीच दस्तक दे चुका है। सोशल मीडिया पर इसकी झलक भर से ही फैन्स झूम उठे हैं और गाने को “लव बैलेड ऑफ द ईयर” कहा जा रहा है। ‘परदेसिया’ 29 अगस्त, 2025 को सभी म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे दो अलग-अलग समुदाय से आए मुख्य किरदार अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करती है और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म में संगीत और नृत्य का भी महत्वपूर्ण स्थान है। परम सुंदरी एक भावनात्मक और प्रेरणादायक फिल्म है, जो दर्शकों को प्यार, परिवार और पहचान के महत्व के बारे में सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म की कहानी और निर्देशन को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म इस कहानी को कैसे पेश करती है।