
261 करोड़ ही नहीं सितारे जमीन पर से अभी और सैकड़ों करोड़ कमाएंगे आमिर खान!
Aamir Khan On Pay Per View Model: फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है, जिसके लिए फिल्म मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म भारी भुगतान करते हैं। जिससे फिल्म को होने वाला मुनाफा और बढ़ जाता है। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की जगह यूट्यूब पर पे पर मॉडल के तहत रिलीज किया गया है। इससे फिल्म को अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एकमुश्त प्रॉफिट लेकर रिलीज करने के मुकाबले ज्यादा मुनाफा होने की उम्मीद है। आमिर खान हमेशा ही नया-नया प्रयोग करते रहते हैं। यह उनके उन्हीं प्रयोगों में से एक लग रहा है। बातचीत के दौरान खुद आमिर खान ने बताया कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया है।
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का बजट 65 से 100 करोड़ के आसपास बताया गया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 261 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म अपनी लागत से करीब-करीब तीन गुना कारोबार कर चुकी है। ऐसे में यह फिल्म हिट फिल्म साबित हो चुकी है। अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के राइट्स बेचने के बाद आमिर खान को एकमुश्त मुनाफा मिल जाता पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। फिल्म के बजट और प्रदर्शन के हिसाब से ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म के लिए भुगतान करते हैं लेकिन पे पर व्यू मॉडल में ऐसा नहीं होता।
ये भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: पहले ही दिन तुलसी के खिलाफ शुरू हुई साजिश
पेपर व्यू मॉडल के तहत फिल्म देखने के लिए दर्शकों को नियमित रकम चुकानी होती है। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर यूट्यूब पर 100 रुपये के भुगतान के विकल्प के साथ मौजूद है। ऐसे में जो इसे देखना चाहता है वह 100 रुपये का भुगतान करेगा और वह 48 घंटे तक फिल्म को कई बार देख सकता है, लेकिन उसे 48 घंटे के बाद फिर से फिल्म देखनी है तो उसे फिर भुगतान करना होगा। इस हिसाब से अगर करोड़ों लोग फिल्म देख रहे हैं, तो सैकड़ो करोड़ का मुनाफा आमिर खान की फिल्म को होगा।
आमिर खान ने खुद बताया कि भारत में हमेशा से ही पेपर व्यू मॉडल चला आया है। हम थिएटर में जाते हैं, टिकट खरीदते हैं, फिल्म देखते हैं, इसे ही अंग्रेजी में पे पर व्यू मॉडल कहते हैं। मैंने सोचा इसी मॉडल को यूट्यूब पर जारी रखना बेहतर विकल्प होगा। आमिर खान ने बताया इसी सोच के साथ मैंने आमिर खान टॉकीज नाम का एक चैनल लांच किया है।






