पंचायत 4 में लौकी, समोसे और चुनावी तड़का
मुंबई: पंचायत सीजन 4 में चुनावी घमासान ज़ोरों पर है एक तरफ मंजू देवी, तो दूसरी तरफ़ क्रांति देवी। इसी बीच प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार प्रीमियर होने जा रहा है। फुलेरा की हर गली-नुक्कड़ पर नारेबाज़ी और मज़ेदार तकरारें चल रही हैं। हालांकि, एक चीज आज भी वैसी ही है, इस शो का असली हीरो? भाई, खाना।
चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन पंचायत की फू़ड से मोहब्बत कभी नहीं बदली। खाने के लिए जो प्यार है, वो ऐसा है जैसे हर हिंदुस्तानी घर की रसोई को शो में कैमियो मिल गया हो, लौकी तो इतनी फेमस हो गई कि अब वो मंजू देवी के चुनाव प्रचार की ऑफिशियल पार्टी सिम्बल बन चुकी है। शो की शुरुआत से ही पंचायत में खाना एक अनऑफिशियल पार्टी मेंबर बना हुआ है।
याद है वो हर जगह दिखने वाले नारे जैसे दो बच्चे मीठी खीर, या जब अभिषेक पहली बार गांव आया तो उसे मिठाई खिलाई गई थी। इतना ही नहीं प्रधान जी की लौकी पे चर्चा तो जैसे उनकी पहचान बन गई है। कभी खाने की प्लेट पर गरमा-गरम बहस, तो कभी चाय की चुस्की के साथ तपरी पर गॉसिप। इस शो ने हमेशा मसालेदार पल परोसे हैं, वो भी बिना रुके।
अब पंचायत के चौथे पार्ट में, जब मंजू देवी और क्रांति देवी की टीमों के बीच टक्कर ज़ोरों पर है, तो खाना एक बार फिर सेंटर स्टेज पर आ गया है। कभी खीर-लौकी की घूस, तो कभी क्रांति देवी का गांव में घूम-घूमकर आलू ले लो और फिर वो एपिक समोसा वाला सीन, जहां बनराकस ने ऐलान किया कि ऊपर का मैदा उनकी तरफ से है, अंदर का आलू हमारा है। बस यही है वो स्वादभरी गली पॉलिटिक्स, जिसके लिए हम जीते हैं। मजेदार बात ये है कि एक टेस्टी थाली विनोद का पार्टी सपोर्ट भी बदलवा सकती है। पर क्या वाकई बदलता है? ये तो ट्रेलर ने क्लिफहैंगर पर रोक कर रखा है।
ये भी पढ़ें- ‘आप जैसा कोई’ में आर माधवन के साथ रोमांस करती दिखेंगी फातिमा शेख
पंचायत का ये चटपटा रिश्ता खाने से कुछ ऐसा है जो लिखा नहीं जा सकता, ये तो वैसे ही होता है जैसे जलबी गलती से रबड़ी में गिर जाए! और अब जब ऑडियंस को फुलेरा की और खुराक चाहिए, तो सीज़न 4 के लिए एक्साइटमेंट फुल-तड़का मोड में है। द वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई ये सीरीज़ दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार की क्रिएशन है, जिसे लिखा है चंदन कुमार ने और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है। पंचायत सीजन 4, 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।