पलाश मुच्छल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Palash Muchhal Reaction On Allegations: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना से कथित रिश्ते और शादी टूटने की खबरों के बाद सुर्खियों में रहे म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कहीं ज्यादा गंभीर है। पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
यह आरोप अभिनेता और फिल्ममेकर विज्ञान माने ने लगाए हैं, जो स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त बताए जाते हैं। विज्ञान माने का दावा है कि पलाश मुच्छल ने फिल्म बनाने के नाम पर उनसे मोटी रकम ली, लेकिन न तो फिल्म बनी और न ही पैसे वापस किए गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विज्ञान माने ने सांगली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि पलाश मुच्छल ने उन्हें फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के लिए राजी किया था। विज्ञान का कहना है कि पलाश ने उनसे 25 लाख रुपये निवेश करवाए और भरोसा दिलाया कि फिल्म के OTT पर रिलीज होने के बाद उन्हें 12 लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा। इसके अलावा, फिल्म में एक एक्टिंग रोल देने का भी वादा किया गया था। लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो फिल्म शुरू हुई और न ही निवेश की रकम लौटाई गई।
इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद पलाश मुच्छल ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विज्ञान माने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। पलाश ने लिखा, “सांगली के विज्ञान माने द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यहीन हैं। यह सिर्फ मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है और इसे बिना चुनौती के नहीं छोड़ा जाएगा।”
ये भी पढ़ें- Border 2 Surprise: ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी का कैमियो देख इमोशनल हुए फैंस
पलाश ने साफ कहा कि वह इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके वकील श्रेयांश मितारे पूरे मामले को देख रहे हैं और सभी कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। पलाश के मुताबिक,“हम कानून के तहत उपलब्ध हर विकल्प का इस्तेमाल करेंगे और इन झूठे आरोपों का करारा जवाब देंगे।”
अब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। एक तरफ विज्ञान माने की शिकायत है, तो दूसरी ओर पलाश मुच्छल का आरोपों से इनकार और लीगल एक्शन का ऐलान। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में क्या सामने आता है और सच्चाई किसके पक्ष में जाती है।