आदित्यधर की पोस्ट देख भन्नाए पकिस्तानी यूजर्स
India Pakistan War Starts On Social Media: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए फिल्म उरी के डायरेक्टर आदित्य धर ने एक पोस्ट शेयर की थी, इस पोस्ट में लिखा है ‘उन्हें कश्मीर चाहिए हमें उनका सिर’ आदित्याधर की पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। भारत के यूजर्स ने उनके रिएक्शन की तारीफ की है, तो वहीं पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स उनके रिएक्शन से भड़क उठे और कॉमेंट्स में उन्हें भला बुरा कहते हुए नजर आए हैं।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस वजह से देशभर में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, इसी कड़ी में उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने भी 23 अप्रैल की शाम को अपने एक्स (पहले ट्विट्टर) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में उन्होंने लिखा था ‘उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर’ दरअसल यह डायलॉग उनकी ही फिल्म उरी में इस्तेमाल हुआ था। विक्की कौशल फिल्म में यह डायलॉग बोलते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर आदित्य धर की इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है।
Sar ka kia karna? — sister yuni 👽 (@flopera0_0) April 23, 2025
ये भी पढ़ें- केसरी 3 में भी होंगे अक्षय कुमार, केसरी 2 के फ्लॉप होने के बावजूद मेकर्स का बड़ा ऐलान
@AdityaDharFilms aap unka sar katt Kar layenge? — Dinesh Kumar (@Dineshk2312) April 23, 2025
आदित्य धर की उस पोस्ट पर सिस्टर यूनी नाम की एक यूजर ने लिखा है, सिर का क्या करना है? वहीं दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है आप उनका सिर काट कर लाएंगे? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस पर एक और फिल्म बना लेना हम बुरा नहीं मानते।
Ye lay kar aya tha indian soldier ka sar agar yad ho tu Ilyas kashmiri pic.twitter.com/0n5vxr7Zcv — Mighty Hunter⚔️ (@shadowexe00) April 23, 2025
माइटी हंटर नाम के एक यूजर ने इलियास कश्मीरी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है यह लेकर आया था इंडियन सोल्जर का सिर अगर याद हो तो, वहीं ढेर सारी यूजर्स ने आदित्य धर की पोस्ट पर उनकी तारीफ भी की है। आदित्याधर की पोस्ट पर आलोचना वाले कमेंट पाकिस्तानी सोशल मीडिय यूजर्स की तरफ से किए गए हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आदित्य धर की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की जंग छिड़ गई है। दोनों तरफ के यूजर्स आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।