मलयालम फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बीते कुछ दिनों पहले मलयालम की मचअवेटेड फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म ने थिएटर में खूब धमाल भी मचाया है। ऐसे में अब दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, सिनेमाघरों में धमाल करने बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, तो आइए जानते हैं ऑफिसर ऑन ड्यूटी को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब देख सकते हैं।
हालांकि, आज के वक्त मलयालम फिल्मों का क्रेज बढ़ गया है। मजबूत कहानी के साथ मलयालम फिल्में दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। अब एक कॉप थ्रिलर ने दस्तक देकर दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। इसी बीच थिएटर के बाद अब द कुंचको बोबन स्टारर फिल्म ओटीटी पर भी तबाही मचाएगी, वो भी सिर्फ एक महीने में ही। इंडिया टाइम्स के मुताबिक, ऑफिसर ऑन ड्यूटी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह ओटीटी पर 20 मार्च को रिलीज होगी। लेकिन अभी तक मेकर्स या फिर नेटफ्लिक्स के जरिए आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही इसकी पुष्टि नहीं नवभारत करता है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें, तो ऑफिसर ऑन ड्यूटी में कोच्चि में सर्कल इंस्पेक्टर के रूप में काम करने वाले हरिशंकर (कुंचको बोबन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी पत्नी गीता (प्रियामणी) और बेटी के साथ रहता है। कहानी तब शुरू होती है जब हरिशंकर एक नकली सोने के आभूषण के मामले की जांच करता है और धीरे-धीरे उसे एक गंभीर जुर्म का पता चलता है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऑफिसर ऑन ड्यूटी का कलेक्शन
आपको बता दें, जीतू अशरफ के निर्देशन में बनी ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने बिना किसी ज्यादा शोर-शराबे के भी ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म का पहले दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1.44 करोड़ रुपये है, जबकि भारत में फिल्म का सिंगल डे कलेक्शन 1.29 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा माना जा रहा है कि मलयालम सिनेमा के हिसाब से इतना कलेक्शन भी ठीक-ठाक है।