'लव एंड वॉर' में ओरी की होगी अहम भूमिका, दीपिका पादुकोण का होगा कैमियो!
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे कलाकारों का नाम पहले से ही शामिल है। लेकिन इस फिल्म से अब और दिलचस्प नाम जुड़ रहा है। कहा यह जा रहा है कि फिल्म में ओरी समलैंगिक किरदार की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो होगा।
दीपिका पादुकोण के नाम की खबर जैसे ही सामने आई है। ‘लव एंड वॉर’ का इंतजार कर रहे दर्शकों की बेताबी और बढ़ गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। वह सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है। अपनी अतरंगी तस्वीरों के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें- मैं हीरो हूं…लेकिन उस दिन हो गया फेल, ड्राइवर की मौत ने बदल दी…
ओरी की लव एंड वॉर में होगी अहम भूमिका
फिल्म में वह एक समलैंगिक पात्र का किरदार निभाएंगे, जो आलिया भट्ट के किरदार के करीबी दोस्त के रूप में होगा। आलिया भट्ट की अगर बात करें तो वह फिल्म में कैबरे डांसर के रूप में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए आलिया भट्ट ने काफी तैयारी की है। खबर के मुताबिक दावा किया गया है कि उन्होंने कैबरे डांस सीखने के लिए काफी मेहनत किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म के लिए आलिया भट्ट काफी मेहनत करते हुए नजर आ रही हैं।
दीपिका का कैमियो भी होगा अहम
रणबीर कपूर और विक्की शल भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारी की भूमिका में होंगे। वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगी। हालांकि दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। भंसाली के साथ दीपिका इससे पहले भी ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में दीपिका पादुकोण का रोल भले ही कैमियो होगा लेकिन वह सशक्त रोल में नजर आएंगी।