सोनू सूद के सवाल पर ओपल सुचाता ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब
मुंबई: मिस वर्ल्ड 2025 के 72वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले भारत के हैदराबाद शहर में शानदार तरीके से आयोजित किया गया था। इसमें थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब को अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक मौके पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी बतौर जज मौजूद थे, जिन्होंने ओपल से एक गहरा और संवेदनशील सवाल पूछा। इतना ही नहीं ओपल ने अपने जवाब से न केवल जजों का, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया।
सोनू सूद ने ओपल से पूछा कि इस यात्रा ने आपको सच्चाई और व्यक्तिगत जिम्मेदारी के बारे में क्या सिखाया है, जो कहानियों को कैसे आकार देता है। ओपल ने बेहद शांत और आत्मविश्वास से जवाब देते हुए कहा कि मिस वर्ल्ड में होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा अवसर है। इस यात्रा ने मुझे सिखाया कि चीजों को देखने के नजरिए में ही असली फर्क होता है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जो कुछ भी करें, वह दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
Her Speech is Good।
She won heart of Listners
💓💓🌹#MissWorldThailand2025#MissWorld2025 pic.twitter.com/JKHeOfTYmn
— Mahesh M.Ojha (@mmojha) May 31, 2025
ओपल ने आगे कहा कि मैं मानती हूं कि चाहे कोई बच्चा हो, वयस्क हो या हमारे माता-पिता हम सभी को ऐसा जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे कोई न कोई प्रेरणा ले सके। नेतृत्व करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम अपने कार्यों में कृपा, शालीनता और सच्चाई बनाए रखें। ओपल का जवाब न केवल दार्शनिक और परिपक्व था, बल्कि यह भी दिखाता था कि वे न केवल बाहरी सुंदरता से, बल्कि आंतरिक दृष्टिकोण और समझदारी से भी भरपूर हैं।
ये भी पढ़ें- क्लासरूम से शुरू हुई थी आर माधवन लव स्टोरी, अपनी स्टूडेंट को बना लिया था हमसफर
सोनू सूद ने भी उनके जवाब की सराहना करते हुए कहा कि आपने बेहद सुंदर जवाब दिया है। आप सच में सुंदरता, बुद्धिमत्ता और आत्मा की मिसाल हैं। ओपल का यह जवाब और सोनू सूद के साथ उनका संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग न केवल उनकी इंटेलिजेंस की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके विजन और विनम्रता से भी प्रेरित हो रहे हैं। इस जवाब ने यह साबित कर दिया कि मिस वर्ल्ड सिर्फ एक ताज नहीं, बल्कि सोच, जिम्मेदारी और नेतृत्व का प्रतीक है।