नायरा बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, जिन्हें ‘पिशाचिनी’ और ‘नागिन’ जैसे शोज में देखा गया था वो काफी वक्त से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट के बाद नायरा ने लगभग टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली, जिससे उनके फैंस हैरान और चिंतित थे कि आखिर उन्होंने अचानक शोबिज से किनारा क्यों कर लिया।
दरअसल, हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नायरा ने इस गुमनामी के पीछे का कारण खुद सामने लाया। उन्होंने बताया कि वह जानबूझकर टेलीविजन से दूर हुईं, क्योंकि उन्हें बार-बार एक जैसे रोल्स ऑफर किए जा रहे थे। “पिशाचिनी शो के बाद मुझे लगभग 90% ऑफर्स सुपरनेचुरल शोज़ के मिले, लेकिन मैं बार-बार एक जैसे किरदार निभाना नहीं चाहती थी,” नायरा ने कहा।
उन्होंने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में बहुत जल्दी कलाकारों को स्टीरियोटाइप कर दिया जाता है, जिससे उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता। नायरा के अनुसार, वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो खुद को हर बार नए रूप में दर्शकों के सामने पेश करना पसंद करती हैं।
हालांकि, सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि फाइनेंशियल कारण भी उनकी दूरी की वजह बने। नायरा ने कहा, “टीवी पर काम करने के लिए बजट मेरी उम्मीदों के मुताबिक होना चाहिए। मैं अपनी सुविधा और मेहनत के अनुसार पेमेंट चाहती हूं। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता।”
नायरा ने बताया कि उन्हें अक्सर दो ही तरह के रोल ऑफर होते हैं कि एक सुंदर लड़की या फिर कोई रॉयल रानी। “मैं सिर्फ लुक्स की वजह से कास्ट नहीं होना चाहती। मैं अपने टैलेंट से पहचान बनाना चाहती हूं,” उन्होंने स्पष्ट किया।
ये भी पढ़ें- सना खान की मां के निधन पर गौहर-जन्नत समेत कई सितारे पहुंचे घर, दी अंतिम विदाई
जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वो टीवी देखती हैं, तो नायरा ने साफ कहा कि अब वह टीवी कंटेंट नहीं देखतीं, क्योंकि उसमें नया नहीं बचा है। “हर शो में एक जैसी कहानी होती है, जो अब बोरिंग लगने लगी है।”
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी तरह एक्टिंग से दूर नहीं हुई हैं। नायरा ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह जल्द ही एक वेब सीरीज़ और फिल्म में नजर आने वाली हैं, लेकिन अभी उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।