नोरा फतेही और भूषण कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nora Fatehi And Bhushan Kumar Relationship Rumors: बॉलीवुड में ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें कोई नई बात नहीं हैं। आए दिन किसी न किसी सेलेब की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। इस बीच एक बार फिर नोरा फतेही का नाम सुर्खियों में आ गया है। वजह है एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उनका नाम भूषण कुमार के साथ जोड़ा गया था। यह पोस्ट एक बार फिर वायरल हो गया है और अब इस पर खुद नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, साल 2022 में ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ जोड़ा जा रहा है। उस वक्त यह भी कहा गया था कि भूषण कुमार पहले से फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार से शादीशुदा हैं, बावजूद इसके उनका नोरा के साथ अफेयर चल रहा है। इन खबरों ने उस समय काफी तूल पकड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने दावा किया था कि भूषण और नोरा फतेही के बीच यह रिश्ता करीब दो साल तक चला। उन्होंने यह भी कहा था कि दिव्या खोसला कुमार को इस बात की जानकारी थी। इन दावों के बाद भूषण और दिव्या के अलग होने की अटकलें भी तेज हो गई थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था।
Nora’s comment on a TikTok about her alleged affair with Bhushan Kumar
byu/Subject-Book-1678 inBollyBlindsNGossip
हाल ही में यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया, जब एक टिकटॉक इन्फ्लुएंसर ने तीन साल पुरानी रेडिट थ्रेड को दोबारा शेयर किया। इस थ्रेड में भूषण कुमार और नोरा फतेही के कथित अफेयर का जिक्र था। जैसे ही यूजर्स ने इस पोस्ट पर नोरा का कमेंट देखा, मामला फिर से वायरल हो गया। नोरा ने इस थ्रेड पर सिर्फ “वाह” लिखा और साथ में हंसने वाला इमोजी लगाया। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है और लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।
वहीं, नोरा फतेही की पर्सनल लाइफ को लेकर एक और चर्चा जोरों पर है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कथित तौर पर मोरक्को के मशहूर फुटबॉलर अशरफ हकीमी को डेट कर रही हैं। ये अटकलें तब तेज हुईं जब हकीमी ने नोरा की सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया और अभिनेत्री को हाल ही में मोरक्को में स्पॉट किया गया।
ये भी पढ़ें- AR Rahman Controversy: विवाद के बीच एआर रहमान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था
अगर नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह आखिरी बार साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘उफ्फ ये सियाप्पा’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘थामा’ के गाने दिलबर की आंखों का में भी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। आने वाले समय में नोरा कन्नड़ फिल्म ‘केडी: द डेविल’ और तमिल फिल्म ‘कंचना 4’ में दिखाई देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि नोरा इन अफवाहों पर आगे क्या रुख अपनाती हैं या फिर हमेशा की तरह चुप्पी साधे रखती हैं।