तृप्ति डिमरी को साउथ सिनेमा में नो एंट्री!
मुंबई: साल 2024 तृप्ति डिमरी के लिए बेहतरीन साल साबित हुआ। तृप्ति ने बीते साल बेहतरीन फिल्में दी और बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से छाई रहीं। लेकिन साल 2025 की शुरूआत उनके लिए अच्छी नहीं है। साल की शुरुआत में ही यह खबर आई की बोल्ड रोल के चलते आशिक 3 से उनका पता कट गया है, तो वहीं अब एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है कि साउथ सिनेमा में भी उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है।
तृप्ति डिमरी इस समय पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश से ब्रेकअप के बाद वह इस समय सैम मर्चेंट को डेट कर रही है ऐसा कहा जा रहा है। उनके कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ वह वेकेशन मना रही हैं। फिलहाल तृप्ति डिमरी के पास राज्यश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म है। इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनने वाली फिल्म अर्जुन उस्तरा में भी नजर आएंगी। लेकिन आशिकी 3 से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं साउथ की फिल्मों में भी उनके लिए रास्ता खुलता दिख नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें- फतेह रिव्यू: साइबर क्राइम की काली दुनिया से भिड़ते दिखे सोनू सूद, धांसू एक्शन से लैस है फिल्म
एनिमल फिल्म से सुर्खियों में आने वाली तृप्ति डिमरी ने पिछले साल ‘भूल भुलैया 3’, ‘बैड न्यूज़’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ जैसी फिल्मों में काम किया। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब हुई और तीनों फिल्मों की सफलता का श्रेय तृप्ति को भी मिला। लेकिन अब उनकी राह कठिन होने वाली है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।
साउथ सिनेमा में उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड लग गया है। क्योंकि वहां फिल्म मेकर्स को बोल्डनेस के साथ नया चेहरा चाहिए होता है। जब उनकी टीम साउथ सिनेमा से संपर्क किया तो एक निर्देशक ने तो यह तक कह दिया की तृप्ति ने एनिमल में जो कर दिया है उसके बाद साउथ सिनेमा की अन्य फिल्मों में उनके लिए करने के लिए कुछ नहीं बचा है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है की तृप्ति के लिए आशिक 3 से पत्ता कटने के बाद अब साउथ के दरवाजे भी बंद हो रहे हैं। अब सवाल ये है कि क्या यह सब कुछ उनके बोल्ड रोल की वजह से हुआ है।