
नो एंट्री 2 से जुडी ताजा अपडेट
मुंबई: साल 2005 में आई फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनने वाला है। ‘नो एंट्री 2’ के बारे में बात करते हुए अनीस बज्मी ने बताया कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को साइन कर लिया गया है। जबकि उनके साथ 9 हीरोइनें फिल्म में नजर आएंगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट क्या है।
फिल्म ‘नो एंट्री’ 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान अहम भूमिका में नजर आए थे। एक्ट्रेसेस की अगर बात करें तो सेलिना जेटली, बिपाशा बसु और लारा दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। काफी समय से बात चल रही है कि इसका सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन अब इसके बारे में अनीस बज्मी ऐलान करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा है की फिल्म में किरदारों को फाइनल कर लिया गया है और फिल्म को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन को भी पता नहीं है क्लाइमेक्स
‘नो एंट्री 2’ को लेकर क्या अपडेट है
नवभारत से बात करते हुए अनीस बज्मी भजामि ने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा। बातचीत के दौरान अनीस बज्मी ने बताया कि ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के बाद नो एंट्री के शूटिंग की शुरुआत की जाएगी और शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
‘नो एंट्री 2’ में हम अनिल कपूर को इसमें देख पाएंगे
अनीस बज्मी ने बताया कि ‘नो एंट्री 2’ का काम अगले साल फरवरी या मार्च से शुरू होने की आशंका है। फिल्म में हमने वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को बतौर हीरो कास्ट कर लिया है। वहीं इसमें 9 हीरोइनें होंगी जिन्हें कास्ट किया जाना अभी बाकी है। अनिल कपूर की बात करूं तो दर्शकों से ज्यादा मैं चाहता हूं कि वो इस फिल्म का हिस्सा बने क्योंकि वो मेरे अजीज दोस्त हैं और हमने साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी हैं। ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के बाद हम प्लान करके इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा करेंगे।






