आमिर खान की फिल्म दंगल के के लिए लिखे गए थे 5 क्लाइमैक्स, नितेश तिवारी ने किया खुलासा
Nitesh Tiwari On Dangal Climax Scene: दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारत की एकमात्र फिल्म ‘दंगल’ के बारे में फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि फिल्म का अंत ऐसा था कि सभी उसके बारे में जानते थे, लेकिन हमें कुछ ऐसा दिखाना था जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दे और यह एक मुश्किल चुनौती थी। इसी वजह से फिल्म के पांच क्लाइमैक्स तैयार किए गए और आखिरकार वही फाइनल किया गया जिसे फिल्म में दिखाया गया है। ‘आमिर खान’ ने इस फिल्म में पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभाया था जबकि यह कहानी पहलवान ‘गीता’ और ‘बबीता’ की असल जीवन पर आधारित थी।
फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के साथ बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म का अंत गीता के गोल्ड मेडल जीतने के साथ होता है, लेकिन यह बात तो सभी जानते थे कि जीता गोल्ड मेडल जीत चुकी है। ऐसे में क्लाइमैक्स को दिलचस्प बनाने के लिए पांच क्लाइमैक्स लिखे गए और आखिरकार फाइनल वह हुआ जो फिल्म में दिखाया गया है। क्लाइमेक्स में सब का ध्यान इस बात पर चला गया कि पिता की गैर मौजूदगी में गीता फोगाट गोल्ड मेडल कैसे जीतती है और इसीलिए उसी क्लाइमैक्स को फाइनल किया गया और यही कारण है कि आखिरी सीन महावीर फोगाट की गैर मौजूदगी को दिखाया गया।
ये भी पढ़ें- पहले आया भाग 2, उल्टी शुरू हुई है चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की कहानी
रियल स्टोरी पर बन रही फिल्मों में लेखक और निर्देशक के लिए सबसे बड़ी एक चुनौती यह होती है कि वह कहानी के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते। कहानी में जो भी बदलाव हो वह सच के बिल्कुल करीब होना चाहिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नितेश तिवारी के सामने फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर बड़ी चुनौती थी और यही कारण है कि उन्हें इस पर काफी मेहनत करनी पड़ी। नितेश तिवारी के काम की अगर बात करें तो वह इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में और साइ पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली है।