सोनाक्षी की निकिता रॉय को नहीं मिली पर्याप्त स्क्रीनिंग
Sonakshi Sinha Nikita Roy: सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म ‘निकिता रॉय’ को रिलीज के साथ ही सीमित सिनेमाघरों में दिखाए जाने के कारण विवाद छिड़ गया है। अभिनेत्री के भाई लव सिन्हा ने इस मुद्दे पर खुलकर नाराजगी जाहिर की है। लव ने कहा कि भले ही फिल्म की कहानी दमदार है, लेकिन इसे बहुत ही कम स्क्रीन पर जगह मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि यशराज फिल्म्स की हालिया रिलीज ‘सैयारा’ को ज्यादा स्क्रीन और प्रमोशन मिलना, ‘निकिता रॉय’ के साथ अन्याय जैसा है।
लव सिन्हा ने कहा कि निकिता रॉय एक शानदार थ्रिलर है जो कहानी कहने की एक नई सोच को दर्शाती है। लेकिन कुछ कारणों से इसे सीमित थिएटर में ही रिलीज किया गया, जिससे फिल्म को नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब नई और मौलिक कहानियों को प्लेटफॉर्म नहीं दिया जाता, तो फिल्म इंडस्ट्री में विविधता लाना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि, लव ने इस बात पर संतोष जताया कि दर्शकों से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों को फिल्म की यूनिक कहानी और कलाकारों का प्रदर्शन पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा कि समीक्षकों और दर्शकों की सराहना फिल्म के लिए उम्मीद की किरण है। इस बीच, दिग्गज निर्देशक सुभाष घई ने भी ‘निकिता रॉय’ की तारीफ करते हुए इसे हॉलीवुड डायरेक्टर अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों से तुलना की।
सुभाष घई ने कहा कि कुश सिन्हा ने बतौर निर्देशक अपने पहले ही प्रयास में बेहतरीन काम किया है। फिल्म में अंधविश्वास और तर्क के बीच संघर्ष को शानदार ढंग से पेश किया गया है। निकिता रॉय एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है। यह फिल्म 18 जुलाई को देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर चला सैयारा का जादू, जानें दो दिन की कमाई
फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर बात करते हुए कुश ने बताया कि शुरू में जो स्क्रिप्ट थी वो पवन की थी। लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ा, मुझे बदलाव जरूरी लगे। देखते-देखते करीब 90% स्क्रिप्ट री-राइट की है। बाद में इससे नील मोहनती, अंकुर टकरानी और अभिनव कश्यप भी जुड़े। आइडिया वही रहा, बस उसका ट्रीटमेंट और प्रेजेंटेशन बिल्कुल नया हो गया।