लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना 'चौकीदार कायर बा...!
Neha Singh Rathore New Song Chowkidar Kaayar Baa: नेहा सिंह राठौड़ के नए गाने ‘चौकीदार कायर बा….!’ ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में नेहा सिंह राठौड़ ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सवाल उठाया है और गाने में उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा है और पूछा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका अंपायर कब बन गया? साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से अपील भी की है कि इस गाने पर कोई मुकदमा मत करना यह सिर्फ एक सटायर है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव वाली स्थिति पैदा हो गई थी, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न ठिकानों पर ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल से तीन दिन तक हमला किया। भारत ने पाकिस्तान के सभी हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने भारत पर सिर्फ हवाई हमले ही नहीं किए बल्कि वह सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन भी कर रहा था। पाकिस्तान की तरफ आतंकी ने सीमा पर आत्मघाती हमले भी किए। इसी बीच अचानक अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए और लड़ाई बंद होने की बात की गई। इसी बीच नेहा सिंह राठौड़ का तंज भरा यह गाना सामने आया है।
चौकीदार कायर बा..!#ceasfire pic.twitter.com/wP5AgLQIPa
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 12, 2025
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत को देशद्रोही बता रहे यूजर्स, पाकिस्तानी गाने को लेकर मचा बवाल
लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने मोदी सरकार के सीजफायर के फैसले पर भी सवाल उठाया है। इतना ही नहीं वह वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रही है कि बेटी और किसानों के लिए चौकीदार जनरल डायर बा…, मतलब बेटी और किसानों के लिए चौकीदार की तुलना उन्होंने जनरल डायर के साथ की है। जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मासूम लोगों पर गोलियां बरसाने का आदेश दिया था। सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौड़ के वीडियो की तारीफ और आलोचना दोनों हो रही है। कुछ यूजर्स उनके सटायर की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया है और नेहा सिंह राठौड़ को ही कायर बताते हुए नजर आ रहे हैं।