नेहा कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Neha Kakkar And Dino Morea Dance Video: म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच हाल ही में सिंगर डिनो मोरिया के साथ अपने रोमांटिक और एनर्जेटिक गाने ‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं और उन्होंने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात ये है कि वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हालांकि, वीडियो की शुरुआत में नेहा डिनो को डांस के लिए प्रोत्साहित करती नजर आती हैं। उनका एनर्जेटिक और बोल्ड अंदाज डिनो को भी मंत्रमुग्ध कर देता है, और वह भी नेहा के साथ कदम मिलाकर डांस करने लगते हैं। दोनों की जोड़ी और स्टाइलिश मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है।
नेहा ने इस वीडियो में व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनकर अपना ट्रेंडी और ग्लैमरस अवतार पेश किया है। वहीं, डिनो मोरिया ब्लैक शर्ट और पैंट में बेहद स्टाइलिश और क्लासिक दिखे। वीडियो के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने सिर्फ दो ब्लैक एंड व्हाइट इमोजी डालकर अपने लुक और गाने की थीम के साथ परफेक्ट मैच दिखाया।
‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ एक रोमांटिक और बीट्स से भरपूर गाना है। इसकी म्यूजिक डायरेक्शन और एनर्जी खासकर युवाओं को खूब भा रही है। डिनो मोरिया की मौजूदगी और शानदार परफॉर्मेंस ने गाने की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर की वसीयत विवाद में नया मोड़, कोर्ट ने मांगा संपत्तियों का पूरा विवरण, इस दिन होगी सुनवाई
इस गाने को यूट्यूब और अन्य डिजिटल म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और वीडियो अब तक 5.5 मिलियन व्यूज क्रॉस कर चुका है। गाने के बोल और म्यूजिक टोनी कक्कड़ ने तैयार किए हैं, जबकि आदिल शेख ने इसे डायरेक्ट किया है। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मोहित और सेरेन ने संभाली है, जिन्होंने नेहा और डिनो के मूव्स को और भी जीवंत बना दिया है। बता दें, फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और नेहा और डिनो की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। उनके स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)