नयनतारा का धनुष द्वारा किए मुकदमे पर बयान
मुंबई: नयनतारा की नई नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री: नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल के प्रीमियर के कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस नयनतारा ने धनुष पर ओपन लेटर लिखकर तीखा वार किया है। नयनतारा का कहना है कि उन्होंने धनुष की में 2015 में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म नानुम राउडी धान की तीन सेकंड की क्लिप का इस्तेमाल किया है। जिसके लिए उन पर 10 करोड़ का मुकदमा दायर किया गया था। नयनतारा ने कहा कि वह कानूनी तरीकों से इसका सही जवाब देंगी।
इस पर नयनतारा के पति विग्नेश ने भी इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर की है और लिखा है कि 10 करोड़ की क्लिप जिसे हमारी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री से हटाया जाना है। साथ ही “प्यार फैलाओ” सर जो सीधा धनुष की ओर इशारा करता है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस क्लिप को मूल रूप से विग्नेश ने 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसमें उन्हें नानुम राउडी धान के सेट पर नयनतारा के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है। नयनतारा इसमें विजय सेतुपति के साथ मुख्य महिला के रूप में नज़र आईं थीं। इस फिल्म के निर्देशक विग्नेश थे और धनुष निर्माता थे।
नयनतारा के इस लेटर पर धनुष के साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन और ऐश्वर्या राजेश जैसी तमाम एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है। शनिवार को नयनतारा के इस लेटर ने पूरे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है।
नयनतारा ने अपने लेटर पर लिखा है कि इस क्लिप के लिए उन्होंने धनुष से परमिशन ली थी फिर भी उन्हें ये सारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नयनतारा की इस पोस्ट पर कई एक्ट्रेसेज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्रुति हासन, जिन्होंने धनुष के साथ काम किया था, ने भी नयनतारा की पोस्ट पर लाइक करके हिंट दिया है कि वे उन्हें सपोर्ट करती हैं।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इतना ही नहीं, धनुष की कई को-एक्ट्रेसेज जैसे ऐश्वर्या राजेश, ऐश्वर्या लक्ष्मी, नाज़रिया फहद, अनुपमा परमेश्वरन, पार्वती थिरुवोथु, मंजिमा मोहन, और गौरी जी किशन ने भी नयनतारा की पोस्ट को लाइक करके उन्हें अपना समर्थन दिखाया है।
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इसका ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया था। डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के जीवन के उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे। डॉक्यूमेंट्री में विग्नेश शिवन के साथ उनकी प्रेम कहानी पर भी देखने को मिलेगा, जो नानुम राउडी धान के सेट पर शुरू हुई थी।