नयनतारा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nayanthara First Look Out: साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म से एक के बाद एक बड़े खुलासे फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। पहले कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के लुक्स सामने आए, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब इस लिस्ट में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का नाम भी जुड़ गया है। 31 दिसंबर को मेकर्स ने फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नयनतारा ‘गंगा’ नाम के किरदार में नजर आएंगी। यश ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका पहला लुक शेयर किया है। पोस्टर में नयनतारा का अंदाज बेहद बोल्ड, दमदार और रहस्यमयी दिखाई दे रहा है। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल काफी मजबूत और अहम होने वाला है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि पेश है टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स से गंगा के रूप में नयनतारा।
नयनतारा के लुक के सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी। कोई उन्हें ‘परफेक्ट चॉइस’ बता रहा है, तो कोई फिल्म को अब तक की सबसे स्टाइलिश एक्शन ड्रामा कह रहा है। इससे पहले कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के किरदारों की झलक ने भी दर्शकों के बीच जबरदस्त बज क्रिएट किया था। अब नयनतारा की एंट्री के बाद फिल्म की स्टारकास्ट और भी ज्यादा पावरफुल नजर आ रही है।
‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर गीतु मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। यह फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में बनाई जा रही है, जिससे इसे इंटरनेशनल लेवल पर भी रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म में यश, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के अलावा तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय की है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।