फेक नैरेटिव ज्यादा दिन नहीं चलता, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गोधरा कांड पर आधारित 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा है कि फेक नेगेटिव ज्यादा दिन नहीं चलता। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
मुंबई: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को जनता का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने यह कहा है कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिन तक नहीं चलता। आपको बता दें कि जब गोधरा कांड हुआ था। तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और अब वो देश के प्रधानमंत्री हैं और किसी फिल्म की लिए उनकी तरफ से बयान सामने आना फिल्म निर्माताओं के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
ट्विटर पर आलोक भट्ट नाम के हैंडल से फिल्म के बारे में अपनी राय दी गई है। उन्होंने यूजर्स से कहा है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। आलोक भट्ट के इसी पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए नरेंद्र मोदी ने भी अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने लिखा, बहुत बढ़िया कहा आपने, यह अच्छी बात है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस रूप में की आम जनता देख सके। फेक नैरेटिव और झूठ सीमित समय तक चलता है। आखिरकार सच बाहर आ ही जाता है। ऐसे ऐसे में यह कहा जा सकता है की फिल्म के प्रयास पर नरेंद्र मोदी ने मेकर्स की तारीफ की है।
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म कि अगर बात करें तो इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है इसमें तब वहां हुई पत्रकारिता पर सवाल किया गया है। दरअसल फिल्म के बारे में खुद विक्रांत मैसी ने बताया था कि गोधरा कांड के वक्त जैसी पत्रकारिता होनी चाहिए थी वैसी नहीं हुई है। और इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है और रंजन चंदेल ने इसका डायरेक्शन किया है। फिल्म की कहानी मजबूत कही जा रही है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे बड़ी धीमी शुरुआत मिली है। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म आने वाले वक्त में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
Narendra modi react on the sabarmati repot pm says a fake narrative is for limited time