'अखंडा 2' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akhanda 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेलुगु फिल्मों का जलवा लगातार बढ़ रहा है और इसका ताजा उदाहरण है नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’। इस फिल्म को अभी तक हिंदी दर्शक ज्यादा नहीं देख रहे हैं, लेकिन तेलुगु वर्जन की वजह से यह फिल्म शानदार कमाई कर रही है। वहीं, ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों के सामने भी ‘अखंडा 2’ पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, डायरेक्टर बॉयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी इस एक्शन फिल्म ने पहले पेड प्रिव्यू से ही 8 करोड़ रुपये कमाए। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 22 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः 22.5 करोड़ और 15.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई। चौथे और पांचवें दिन की कमाई क्रमशः 5.25 करोड़ और 4.35 करोड़ रही। छठे दिन सुबह 8:05 बजे तक फिल्म ने 2.21 करोड़ रुपये और जोड़कर कुल कलेक्शन 72.81 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
फिल्म का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी चर्चा का विषय है। फिल्म को करीब 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 5 दिनों में 94.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यदि आज का घरेलू कलेक्शन जोड़ दिया जाए तो फिल्म 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। जाहिर है कि एक हफ्ते में यह 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी।
‘अखंडा 2’ साल 2021 में आई फिल्म ‘अखंडा’ का सेकेंड पार्ट है। पहले पार्ट ने वर्ल्डवाइड 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब दूसरे पार्ट के लिए इसे अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। हालांकि, हिंदी दर्शक फिल्म में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे। 5 दिनों में हिंदी वर्जन ने मात्र 59 लाख रुपये की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो सीजन 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रियंका चोपड़ा संग हंसी-मजाक का लगेगा तड़का
इन सबके बीच फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो ‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं, जबकि हर्षाली मल्होत्रा और संयुक्ता मेनन अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रही हैं। बॉयापति श्रीनू के निर्देशन, एक्शन सीन और स्टारकास्ट के दम पर ‘अखंडा 2’ तेलुगु दर्शकों के बीच लगातार पसंद की जा रही है। ऐसे में अब ‘अखंडा 2’ ने साबित कर दिया कि सही कंटेंट और स्टार पावर के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर सकती है, भले ही हिंदी दर्शक इसे नहीं देख रहे हों।