मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर को उनकी बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए पहचाना जाता है। नाना पाटेकर ने खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह माना है कि वह काफी हिंसक हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो वह अंडरवर्ल्ड में होते। बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने भी स्वीकार किया कि अब उनके हिंसक व्यवहार कम हुआ है लेकिन वह अब भी उन्हें उकसाने वाले की पिटाई कर देते हैं।
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए नाना पाटेकर ने बताया कि लोग मुझसे डरते थे, मैं बहुत हिंसक था, मैं ज्यादा नहीं बोलता था। मैं अपने काम से बात करता था, मैं अब कम हिंसक हूं, लेकिन आज भी अगर कोई मुझे उकसाता है तो मैं उसे पीट देता हूं। मैं अगर एक्टर नहीं बनता तो मैं अंडरवर्ल्ड में होता, यह कोई मजाक नहीं है मैं यह सच कह रहा हूं। एक्टिंग ने मुझे एक प्लेटफार्म दिया है, जिसकी वजह से मैं अपनी हताशा से दूर हो पाता हूं। पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने बीते दिनों में कई लोगों को पीटा है, मुझे उनके नाम तक याद नहीं हैं। मेरे बहुत सारे झगड़े हुए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि नाना पाटेकर ने खुद से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ तेलुगु में ही सिमट कर रह जाती अल्लू अर्जुन की पुष्पा, दुनिया भर में नहीं…
नाना पाटेकर इस समय अनिल शर्मा की फिल्म वनवास को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। अनिल शर्मा ने गदर जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। वहीं नाना पाटेकर की अगर बात करें तो वह 1993 में आई फिल्म ‘तिरंगा’ और ‘क्रांतिवीर’ को लेकर पहली बार सुर्खियों में आए थे। इसके बाद वह अग्निसाक्षी, खामोशी, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में नजर आए। इसके बाद वह वेलकम फिल्म में भी नजर आए, जिसमें उन्होंने कॉमेडी के अपने अंदाज को दिखाया। अब तक 56 जैसी अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म में भी उन्होंने जबर्दस्त अभिनय किया था और इस समय वह वनवास नाम की फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 1978 में उन्होंने गमन नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।