अभिनेता नमन शॉ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की वापसी ने फैंस ही नहीं, बल्कि शो से जुड़े कलाकारों को भी भावुक कर दिया है। तीन दिनों में यह शो दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बन गया है। ऐसे में अब इस शो में नकुल विरानी का किरदार निभाने वाले अभिनेता नमन शॉ ने शो के दोबारा प्रसारण पर खुशी जताई है और उन दिनों की यादें साझा की हैं, जब यह शो हर घर की पहचान बन गया था।
दरअसल, नमन टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, लेकिन दिल से वो अब भी ‘क्योंकि…’ शो के हिस्से बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “उस वक्त टीवी की दुनिया का वह शो एक क्रांति जैसा था। आज भी जब उसका टाइटल ट्रैक सुनता हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इतने सालों बाद भी इसका दोबारा टीवी पर आना एक बहुत बड़ी बात है।”
नमन ने शूटिंग के दौरान की कुछ दिलचस्प यादें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, “हमारे पुराने को-स्टार्स से मिलना आज भी खास लगता है। मैं पुलकित सम्राट से एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिला, जहां वह एक्टर थे और मैं प्रोडक्शन से जुड़ा था। मौनी रॉय से अक्सर पार्टियों में मुलाकात हो जाती है। हितेन तेजवानी के साथ मैंने हाल ही में एक वेब सीरीज में काम किया।”
ये भी पढ़ें- कौन हैं नंदिनी कश्यप, हिट एंड रन केस में आज होंगी पेश, जानें क्या है पूरा मामला
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की नई कास्ट में एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में और अमर उपाध्याय मिहिर के रूप में वापसी कर रहे हैं। इनके साथ हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, और शगुन शर्मा जैसे कलाकार भी शो का हिस्सा हैं।
आपको बता दें, नमन शॉ ने टीवी की दुनिया में ‘काव्यांजलि’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कसम से’, ‘कस्तूरी’, ‘कैरी – रिश्ता खट्टा मीठा’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे हिट शोज में काम किया है। उनका मौजूदा शो ‘मंगल लक्ष्मी’ कन्नड़ शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ का हिंदी रूपांतरण है, जिसमें दीपिका सिंह, सनिका अमित और शुभम दिप्ता भी नजर आ रहे हैं। साथ ही नमन का मानना है कि इस तरह के आइकॉनिक शोज की वापसी दर्शकों को टीवी से दोबारा जोड़ सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)