नागिन 7 का प्रीमियर आज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tejasswi Prakash Cameo Naagin 7: टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शोज में से एक नागिन अपने नए सीजन के साथ लौट आया है। नागिन 7 का प्रीमियर आज यानी 27 दिसंबर को रात 8 बजे कलर्स टीवी पर होने जा रहा है। ओटीटी दर्शक इस शो को जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे। नए सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
नागिन 7 में इस बार लीड रोल में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आएंगी। शो में उनका किरदार अनंता नाम की नागिन का है, जो अनंतकुल से ताल्लुक रखती है। अनंता का कैरेक्टर कहानी का केंद्र बिंदु होगा और उसी के इर्द-गिर्द पूरा प्लॉट घूमेगा।
शो में तेजस्वी प्रकाश भी नजर आने वाली हैं, लेकिन इस बार वह कैमियो रोल में दिखाई देंगी। तेजस्वी प्रगति का किरदार निभा रही हैं, जो अनंता यानी प्रियंका चाहर चौधरी की मां हैं। चर्चा है कि अनंता को जन्म देने के बाद प्रगति की कहानी शो में खत्म हो सकती है, जिससे आगे की कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेगी।
नागिन 7 में कई और जाने-पहचाने चेहरे भी नजर आएंगे। शो की स्टार कास्ट में ईशा सिंह, करण कुंद्रा, एलिस कौशिक, रूही चतुर्वेदी और बीना बनर्जी जैसे कलाकार शामिल हैं। हर किरदार का कहानी में अहम रोल बताया जा रहा है, जिससे शो का ड्रामा और रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है।
ईशा सिंह ने हाल ही में IWMBuzz को दिए इंटरव्यू में नागिन 7 को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह इस रोल को लेकर थोड़ी कंफ्यूज थीं। ईशा ने कहा,
“जब मुझे यह ऑफर मिला तो मैं झिझक में थी, लेकिन फिर मैंने सोचा कि बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता कपूर और नागिन जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना एक अच्छा फैसला होगा। आखिरकार मैंने इसे करने का मन बना लिया।”
ये भी पढ़ें- RRR को पछाड़ने के कितने करीब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’? जानें यहां अबतक का पूरा कलेक्शन
नागिन 7 का पहला एपिसोड आज रात 8 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि नया सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।