Namik Paul And Priyanka Chahar (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Namik Paul Naagin 7: टीवी की दुनिया की सबसे बड़ी सुपरनैचुरल फ़्रेंचाइज़ी ‘नागिन’ का सातवाँ सीज़न, ‘नागिन 7’, जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। अब तक के छह सीज़न की ज़बरदस्त सफलता के बाद, इस बार दर्शकों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं। इस कड़ी में, शो के लीड एक्टर नमिक पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान IANS को दिए इंटरव्यू में ‘नागिन 7’ से जुड़ी चुनौतियों और अपने अनुभव पर खुलकर बात की।
नमिक पॉल ने इस बड़े प्रोजेक्ट को सिर्फ़ एक शो नहीं, बल्कि एक “बड़ी ज़िम्मेदारी” बताया है।
इतने बड़े शो का हिस्सा बनने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए नमिक पॉल ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है।
इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा लॉन्च: नमिक ने कहा, “जब किसी प्रोजेक्ट से इंडस्ट्री के बड़े नाम जुड़े हों, तो उसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो जाता है। मेरा मानना है कि ‘नागिन 7’ इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े लॉन्च में से एक साबित हो सकता है।”
अहम हिस्सा: उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को एक बड़ी ज़िम्मेदारी के तौर पर देखते हैं और खुद को इस बड़े प्रोजेक्ट का एक छोटा सा, लेकिन अहम हिस्सा मानते हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: तलाक और ब्रेकअप ने मचाई रिश्तों में तबाही, इस साल इन कपल्स का उजड़ा घर
नमिक पॉल के अनुसार, उनके लिए सेट पर सबसे बड़ी चुनौती क्रिएटिव विजन को स्क्रीन पर उतारना है।
विजन को उतारना: उन्होंने कहा, “हमारे लिए असली चुनौती यह है कि एकता कपूर और क्रिएटिव टीम ने जिस विज़न के साथ शो को सोचा है, उसे स्क्रीन पर कितनी सच्चाई और गहराई से उतारा जा सके।”
टीम वर्क: उन्होंने यह भी बताया कि ‘नागिन’ जैसे शो में लगभग सौ लोगों की एक बड़ी टीम काम करती है, और हर किसी की ईमानदारी से भूमिका निभाना ही पूरी टीम का काम आसान बनाता है।
प्रक्रिया: लंबे सेटअप पीरियड, लगातार मिलने वाला फ़ीडबैक और हर सीन को बेहतर बनाने की कोशिश इस शो की प्रक्रिया का हिस्सा है।
गुस्सा, प्यार और बदले का नया स्तर
नमिक ने बताया कि ‘नागिन 7’ में भावनाओं को एक अलग स्तर पर दिखाया गया है।
गहराई: उन्होंने कहा, ” ‘नागिन 7’ में गुस्सा, प्यार और बदले जैसी भावनाओं को अलग स्तर पर दिखाया गया है। हर भावना का अपना अलग रंग और गहराई होती है।”
सीखने का मौक़ा: नमिक को इस सफ़र में बहुत कुछ सीखने को मिला है, और उन इमोशन्स को एक्सप्लोर करने का मौक़ा मिला है, जो इस सीज़न को बाक़ी सीज़न से अलग बनाते हैं।
‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभा रही हैं। कहानी हमेशा की तरह नागलोक, बदला, प्यार और साजिशों के इर्द-गिर्द घूमेगी, लेकिन इस बार मेकर्स इसे और बड़े स्तर पर पेश करने की तैयारी में हैं।