Munawar Faruqui Dance To His Ex Ayesha Khan Song His Wife Reaction Viral
Ex आयशा खान के गाने पर मुनव्वर फारूकी ने किया जबरदस्त डांस, सामने खड़ी बीवी का रिएक्शन हुआ वायरल
Munawar Faruqui Dance Video: मुनव्वर फारूकी का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक्स आयशा खान के 'शरारत' गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
Munawar Faruqui Ex Ayesha Khan Song: स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी ने 28 जनवरी 2026 को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मुंबई स्थित उनके घर पर एक ग्रैंड पार्टी रखी गई, जहां टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। सोनाली बेंद्रे, समय रैना, किश्वर मर्चेंट, अरबाज खान, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश समेत कई सितारों ने इस शाम को यादगार बना दिया।
पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुनव्वर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के चर्चित गाने “शरारत” पर डांस करते नजर आ रहे हैं दिलचस्प बात यह है कि इस गाने पर फिल्म में आयशा खान ने परफॉर्म किया था, जो कभी मुनव्वर की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। इसी वजह से वीडियो ने और ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
वीडियो में एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा मुनव्वर को डांस फ्लोर पर आने के लिए कहती दिखती हैं। शुरुआत में वह ऐसे रिएक्ट करते हैं जैसे उन्हें स्टेप्स नहीं आते, लेकिन गाना शुरू होते ही वह शानदार अंदाज में डांस कर सबको चौंका देते हैं। पार्टी में मौजूद लोग उनकी परफॉर्मेंस पर चीयर करते नजर आते हैं।
जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीन कोटवाला के रिएक्शन थे। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए ताली बजाकर अपने पति को एंकरेज करती दिख रही हैं। उनका सहज और सपोर्टिव अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
मुनव्वर की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रही है। कंगना रनौत के शो लॉकअप के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी पहले शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है। उस समय तलाक और कस्टडी से जुड़ा मामला कोर्ट में था. बाद में बिग बॉस 17 के दौरान आयशा खान ने शो में आकर उन पर कई निजी आरोप लगाए थे।
हालांकि शो के बाद मुनव्वर ने अपनी जिंदगी में नया अध्याय शुरू किया और मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से शादी कर ली। अब उनका यह बर्थडे सेलिब्रेशन दिखाता है कि वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में खुश और स्थिर नजर आ रहे हैं। पार्टी का यह वायरल वीडियो उनके फैंस के बीच चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।
Munawar faruqui dance to his ex ayesha khan song his wife reaction viral