मुनव्वर फारूकी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 22 अप्रैल 2025 का दिन भारत के लिए एक दर्दनाक इतिहास बन गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में मासूमों को निशाना बनाया गया। जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। वहीं इस हमले के बाद हर भारतीय के दिल में आक्रोश भर गया। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जो करारा जवाब दिया, उसने पूरी दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया है।
दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजदू कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। वहीं अब हर भारतीय सेना की जमकर तारीफ हो रही है। जहां आम जनता सेना के समर्थन में उतर आई है, वहीं सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे हैं।
इसी बीच कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने इस कठिन समय में देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “हम महफूज हैं क्योंकि कोई हमारे लिए सरहद पर खड़ा है। यह वक्त साथ रहने का है, न कि एक-दूसरे पर आरोप लगाने का। हर सैनिक के लिए दुआ करें और उस मां के लिए जिसने अपने बेटे को देश की रक्षा के लिए सरहद पर भेजा। हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा।”
हालांकि, मुनव्वर ने पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भी एक भावुक ट्वीट किया था कि “बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ… उन औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटा दिया गया था। यह जवाब मानवता के दुश्मनों के लिए था।”
ये भी पढ़ें- ड्रोन अटैक के बाद Anupam Kher को भाई ने भेजा जम्मू से वीडियो, देखकर डर गए थे अभिनेता
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी इस मामले में मुखर दिखीं। उन्होंने ट्वीट किया, “बस बहुत हो गया, मोदी जी! उन्हें पूरी तरह खत्म कर दीजिए।” साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि “चुप रहने का वक्त खत्म हो गया है। अब आतंकवाद का जवाब ताकत से दिया जाएगा।”
आपको बता दें, टीवी और बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने भी भारतीय सेना को सलामी दी है और उनकी बहादुरी के लिए दुआएं मांगी हैं। सोशल मीडिया पर #OperationSindoor और #SaluteIndianArmy जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं, जो देश के एकजुट और जागरूक नागरिकों का प्रतीक बन चुके हैं।