बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद बढ़ी कपिल शर्मा की सुरक्षा
Kapil Sharma Security Upgrade: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित केप्स कैफे पर एक नहीं दो बार हमला हुआ। पहली गोलीबारी 10 जुलाई को कैफे खुलने के कुछ दिन बाद ही हुई, तो वहीं दोबारा गोलीबारी एक महीने के भीतर 7 अगस्त को हुई। एक महीने के भीतर दो बार हुई गोलीबारी की घटना से जहां कपिल शर्मा और उनके चाहने वाले परेशान हैं, तो वहीं बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें धमकी भी मिली है। इसी वजह से कपिल शर्मा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपिल शर्मा की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। यह फैसला बिश्नोई गैंग से उनको मिली धमकी और केप्स कैफे पर दोबारा हुए हमले के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शो के स्क्रिप्टेड और बायस्ड होने का कलंक मिटाने के प्रयास में मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित केप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था। हमले में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन उस वक्त कैफे के भीतर कर्मचारी मौजूद थे। कैफे पर हमले की यह घटना दिल दहला देने वाली थी। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर दूसरा हमला 7 अगस्त को हुआ था। दोनों हमले की तारीखों पर ध्यान दें तो एक महीने के भीतर यह दूसरा हमला हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी और साथ ही गैंग द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कपिल शर्मा को धमकी भी मिली थी। कपिल शर्मा के कैफे पर हुए दोनों हमले में क्या कनेक्शन है? इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
– द कपिल शर्मा शो: यह एक लोकप्रिय कॉमेडी शो है जिसमें कपिल शर्मा विभिन्न किरदारों के माध्यम से दर्शकों को हंसाते हैं।
– कॉमेडी नाइट्स विद कपिल: यह एक और लोकप्रिय कॉमेडी शो है जो कपिल शर्मा के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
– द ग्रेट इंडियन कपिल शो: यह कपिल शर्मा का नवीनतम शो है जिसमें वह विभिन्न मेहमानों के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत करते हैं।
– किस किसको प्यार करूं: यह कपिल शर्मा की पहली फिल्म थी जो 2015 में रिलीज हुई थी।
– फिरंगी: यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
– ज्विगाटो: यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी जिसमें कपिल शर्मा ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।