मुंबई: मुफासा: द लायन किंग फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। शाहरुख खान की आवाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शाहरुख खान के साथ-साथ आर्यन खान और अबराम खान की आवाज भी सुनाई दे रही है। इस फिल्म का लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर के साथ रिलीजिंग डेट का भी ऐलान हुआ है। 20 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
शाहरुख खान ने इससे पहले मुफासा के लिए आवाज द थी, उस फिल्म में आर्यन खान ने भी आवाज दी थी। लेकिन मुफासा द लायन किंग की अगर बात करें तो इस फिल्म में अबराम भी शाहरुख और आर्यन के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघर में बाप बेटों की आवाज गूंजने वाली है। 1 मिनट 56 सेकंड के इस वीडियो में कहानी का सारांश दिखाया गया है। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारण है यूट्यूब? प्रोडूसर्स ने की युट्यूबर्स पर बैन…
मुफासा के निर्माता ने मुफसा का एक पोस्ट भी जारी किया है। जिसमें किस किरदार को किसने आवाज दी है इसके बारे में दिलचस्प जानकारी साझा की गई है। मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने आवाज दी है। सिंबा के किरदार को आर्यन खान ने आवाज दी है। तो वहीं मुफसा के बच्चे को अबराम खान ने आवाज दी है। रफीकी के किरदार को मकरंद देश पांडे ने आवाज दी है। पुम्बा के किरदार को संजय मिश्रा ने आवाज दी है। टीमोन के किरदार को श्रेयास तलपड़े ने आवाज दी है। तो वहीं ताका के किरदार को मियांग चेंग ने आवाज दी है। कहा जा रहा है कि मुफासा की कहानी बड़ी दिलचस्प है और ऐसे में यह भारतीय दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनाथ मुफासा और ताका के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई है, जो एक शेर का बच्चा है और सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने वाला है। पहली बार ऐसा हुआ है कि फैंस शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम की आवाज किसी फिल्म में एक साथ सुन सकेंगे और यह शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।