मोहनलाल की ‘वृषभ’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा
Shanaya Kapoor to Debut in Mohanlal Film Vrushabha: साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म ‘वृषभ’ की रिलीज डेट का आखिरकार ऐलान हो गया है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह बड़ी खबर है कि अब यह फिल्म 6 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता मोहनलाल ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया।
मोहनलाल ने अपने एक्स पर लिखा कि जमीन हिल रही है। आसमान जल रहा है। नियति ने अपना योद्धा चुन लिया है। ‘वृषभ’ 6 नवंबर को आ रही है।” पोस्टर में मोहनलाल का दमदार लुक एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। पहले यह फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया।
साल 2025 की शुरुआत में मोहनलाल के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें वह सुनहरे कवच में एक शक्तिशाली योद्धा के रूप में नजर आ रहे थे। लंबे बाल, घनी दाढ़ी और माथे पर सफेद तिलक लगाए मोहनलाल का यह रॉयल अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ‘वृषभ’ को नंद किशोर ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण कनेक्ट मीडिया और बालाजी टेलीफिल्म्स ने संयुक्त रूप से किया है। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे मलयालम और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है, और इसे हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में मोहनलाल के साथ शनाया कपूर, रॉशन मैथ्यू, जगपति बाबू और मुरली शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की साउथ सिनेमा में डेब्यू फिल्म है। इससे पहले वह अपनी बॉलीवुड फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थीं, लेकिन ‘वृषभ’ के जरिए उनके पास साउथ में बड़ा ब्रेक है।
मेकर्स के मुताबिक, फिल्म एक मिथिकल फैंटेसी ड्रामा है जो एक पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते और नियति की लड़ाई की कहानी को भव्य अंदाज में पेश करेगी। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, सेट डिजाइन और म्यूजिक को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। ‘वृषभ’ को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी विजुअल स्पेक्टेकल साबित हो सकती है और मोहनलाल के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी संभावना है।