जब श्रीदेवी ने ठुकराई थी मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म
Mithun Chakraborty Sridevi Breakup: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम उन सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपनी मेहनत, टैलेंट और अलग अंदाज़ से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई। 1970 के दशक में मृगनयनी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले मिथुन ने ‘डिस्को डांसर’ जैसी सुपरहिट फिल्म से देश-विदेश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अपने करियर के सुनहरे दौर में जहां वह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे, वहीं उनकी निजी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया जब एक टॉप एक्ट्रेस के रिजेक्शन ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया।
यह किस्सा 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्यार के नाम कुर्बान’ से जुड़ा है, जिसे बब्बर सुभाष ने निर्देशित किया था। फिल्म में आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती के साथ डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं, लेकिन शुरुआत में इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रीदेवी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स और IMDb से जुड़ी जानकारियों के मुताबिक, श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। वजह सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल बताई जाती है।
दरअसल, उस समय यह चर्चा आम थी कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी एक समय रिलेशनशिप में थे। यह रिश्ता करीब दो साल तक चला, लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। कहा जाता है कि इसी ब्रेकअप की वजह से श्रीदेवी ने मिथुन के साथ दोबारा काम करने से मना कर दिया। जब यह बात मिथुन तक पहुंची तो उन्हें गहरा झटका लगा। करीबी सूत्रों के मुताबिक, वे इस फैसले से काफी दुखी हो गए थे और इस सदमे को आसानी से बर्दाश्त नहीं कर पाए थे।
हालांकि, प्रोफेशनल तौर पर मिथुन चक्रवर्ती ने खुद को संभाला और डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म की शूटिंग पूरी की। ‘प्यार के नाम कुर्बान’ रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और दर्शकों ने मिथुन के अभिनय को खूब सराहा। इसके बावजूद, उस दौर में मिथुन की निजी और पेशेवर जिंदगी में उथल-पुथल बनी रही। इसी समय के आसपास मिथुन लगातार कुछ फ्लॉप फिल्मों से भी जूझ रहे थे। हालात ऐसे बने कि उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली और ऊटी में होटल बिजनेस शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- ‘इक्कीस’ के ट्रेलर ने जीता दिल, नव्या नवेली ने किया सलाम, अभिषेक बच्चन ने लुटाया प्यार
कई सालों के ब्रेक के बाद मिथुन ने 2005 में फिल्म ‘ऐलान’ के जरिए ग्रे शेड्स वाले किरदार से दमदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने साबित कर दिया कि असफलता और दिल टूटने के बावजूद अगर हौसला कायम रहे, तो एक कलाकार फिर से खुद को स्थापित कर सकता है। मिथुन चक्रवर्ती की यही जिद और जज्बा उन्हें आज भी बॉलीवुड का ‘डिस्को डांसर’ बनाए हुए है।