मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई आते ही टैक्सी ड्राइवर ने लगाया था चुना
Mithun Chakraborty Mumbai First Visit: मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में हीरो बनने आए थे, लेकिन मुंबई आते ही वह ठग लिए गए। खुद मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई की पहली यात्रा का बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाया है और बताया है कि मुझे जहां जाना था मैं वहां से 2 मिनट की दूरी पर था, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने मुझे मुंबई का दर्शन कर दिया। मिथुन चक्रवर्ती इस समय अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म जल्दी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर खूब विवाद भी हुआ है।
मिथुन चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म विवादों में घिरी रही। पश्चिम बंगाल में फिल्म को लेकर विवाद हुआ। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: भोजपुरी तड़का लगाएंगी नीलम गिरी, सलमान के शो में हो रही एंट्री!
Navbharattimes.com को दिए गए इंटरव्यू मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म द बंगाल फाइल्स के बारे में और खुद से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। मुंबई की पहली यात्रा पर बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह पहली बार मुंबई आए थे तो एक टैक्सी वाले ने उन्हें बेवकूफ बना दिया था। माटुंगा पहुंचने के लिए 2 मिनट की ड्राइव थी, लेकिन वह टैक्सी ड्राइवर उन्हें वहां से जुहू ले गया। जब मिथुन चक्रवर्ती ने एक पुलिस वाले से एड्रेस पूछा, तो पुलिस वाले ने बोला यहां क्या कर रहे हो? यह तो जुहू है। मिथुन चक्रवर्ती ने बताया टैक्सी वाला मुझसे पैसे ऐंठ रहा था, खैर वह भी एक दौर था, उसके बाद भी संघर्ष ने पीछा नहीं छोड़ा। मैं कई दिनों तक भूखा भी रहा। फुटपाथ पर भी सोया। वह बातें फिर किसी और दिन।
बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी बताया कि वह अपनी बायोपिक बने नहीं देना चाहते, क्योंकि उनका संघर्ष इतना कठिन रहा है कि लोग बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। अपने रंग को लेकर भी उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि रंग की वजह से फिल्म मेकर्स उनसे दूर भागते थे, लेकिन तब वह लोगों को कहा करते थे कि मेरे रंग पर मत जाओ मेरे काम को देखो, मेरा डांस देखो।