पंकज त्रिपाठी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म के दर्शकों के बीच अगर किसी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है, तो वो ‘मिर्जापुर’ का चौथा सीजन है। इस क्राइम-थ्रिलर ड्रामा ने अपने पहले तीन सीजन से फैंस का दिल जीत लिया है और अब सभी को बेसब्री से ‘मिर्जापुर 4’ का इंतजार है। इस सीरीज ने न सिर्फ अपनी कहानी और दमदार डायलॉग्स से दर्शकों को बांधे रखा, बल्कि इसके कलाकारों ने और खासकर पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर अहम छाप छोड़ी।
दरअसल, पंकज त्रिपाठी द्वारा निभाया गया किरदार कालीन भैया इस सीरीज का सबसे चर्चित और प्रभावशाली किरदार रहा है। ‘मिर्जापुर 3’ के अंत में जिस तरह कालीन भैया ने शरद शुक्ला को हराकर एक बार फिर सत्ता की ओर कदम बढ़ाया, उसने चौथे सीजन के लिए दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर 4’ में कालीन भैया की सत्ता में वापसी के साथ-साथ गद्दी की जंग और भी तीखी होने वाली है।
कालीन भैया लाएंगे एक नया ट्विस्ट
कहानी में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स आने की उम्मीद की जा रही है। कालीन भैया के अंडरवर्ल्ड पर दोबारा राज करने की कोशिशों के बीच खून-खराबा, धोखा और बदले की कहानी और भी खतरनाक मोड़ ले सकती है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि चौथे सीजन में उनका किरदार पहले से भी ज्यादा खतरनाक और रणनीतिक रूप में नजर आएगा।
इस सीरीज में अली फजल का ‘गुड्डू पंडित’ वाला किरदार भी उतना ही दमदार रहा है। उनके और कालीन भैया के बीच की जंग इस बार तहलका मचा सकती है। ऐसे में दर्शकों को सबसे ज्यादा यह देखने की एक्साइटमेंट है कि आखिर मिर्जापुर की गद्दी पर किसका कब्जा होता है।
ये भी पढ़ें- करण जौहर के बच्चे यश और रूही ने नहीं दिया बर्थडे गिफ्ट, पापा को किया ट्रोल, ‘पाउट’ का भी उड़ाया मजाक
कब रिलीज होगी वेब सीरीज
बता दें, ‘मिर्जापुर 4’ को लेकर अभी आधिकारिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो यह मोस्ट अवटेडे सीजन 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकता है। ऐसे में एक बार फिर ‘मिर्जापुर 4’ आपके लिए क्राइम, पॉलिटिक्स और इमोशन्स से भरपूर सीरीज से एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज लेकर आने के लिए तैयार है।