मिहिर और नॉयना के अफेयर का हुआ खुलासा, टूट गया तुलसी का दिल, शो में आएगा लीप
KSBKBT 2 Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। हर एपिसोड के साथ शो का ट्रैक और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। अब शो में जल्द ही एक बड़ा धमाका देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। खबरें हैं कि कहानी में जल्द ही बड़ा लीप आने वाला है, जिसके बाद शो की दिशा पूरी तरह बदल जाएगी। इस लीप के बाद नॉयना रातों-रात मिहिर के नाजायज बच्चे को जन्म देती नजर आएगी, जिससे तुलसी की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा।
अब तक की कहानी में देखा गया कि तुलसी और ऋतिक को पता चल गया है कि मुन्नी ही मुनमुन है। ऋतिक मुन्नी की क्लास लगाता है और बाद में तुलसी उसे घर से बाहर जाने को कह देती है। तुलसी चाहती है कि मुन्नी अपनी पढ़ाई पूरी करे, इसलिए वह हॉस्टल में रहने का फैसला लेती है। दूसरी ओर, मुन्नी के चले जाने के बाद ऋतिक उसे मिस करने लगता है। ऋतिक को एहसास होता है कि दोस्ती के नाम पर अब उसके पास कोई नहीं है। धीरे-धीरे उसे समझ आने लगता है कि वह मुन्नी को पसंद करता है।
इस बीच शो का फोकस मिहिर और नॉयना पर शिफ्ट हो जाता है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और एक दिन उनके कदम बहक जाते हैं। इसी के बाद कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आता है, जब नॉयना को पता चलता है कि वह मिहिर के बच्चे की मां बनने वाली है। इस खबर से पूरी कहानी की दिशा बदल जाती है। अब सीरियल में दिखाया जाएगा कि मिहिर, रणविजय और परी की शादी तय कर देगा। लेकिन इस दौरान नॉयना धीरे-धीरे तुलसी की जगह लेने की कोशिश करती है।
मिहिर और नॉयना की कहानी में बड़ा लीप आ जाएगा। लीप के बाद नॉयना मिहिर के बच्चे को जन्म देती दिखाई देगी, जिससे तुलसी का दिल पूरी तरह टूट जाएगा। तुलसी को लगेगा कि मिहिर ने उसे धोखा दिया है। वह टूट जाएगी और परिवार से दूरी बना लेगी। वहीं, दूसरी तरफ वृंदा और अंगद की शादी भी होगी। शादी के बाद वृंदा शांति निकेतन पहुंच जाएगी, जहां परी उसका जीना मुश्किल कर देगी और मिताली का बदला लेने की ठान लेगी।