मनोज तिवारी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Manoj Tiwari New Sawan Song Released: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को आज हर कोई जानता हैं। वह मनोरंजन की दुनिया से लेकर सियासत तक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर अपने गानों को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, इस बार उन्होंने सावन के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए एक दमदार भक्ति गीत लॉन्च किया है, जिसका टाइटल ‘हर दम बोल शिव बम बम’ है। यह गाना 21 जुलाई की शाम यूट्यूब पर रिलीज किया गया और रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया।
मालूम हो मनोज तिवारी पिछले कुछ सालों से राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन संगीत और भोजपुरी संस्कृति से उनका जुड़ाव आज भी कायम है। खास मौकों पर वे हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आते हैं और ‘हर दम बोल शिव बम बम’ भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है।
इस गाने में मनोज तिवारी ने अपनी सशक्त आवाज से महादेव की भक्ति को उजागर कर दिया है। गाने का वीडियो भी पूरी तरह भक्ति और उत्सव के रंग में रंगा हुआ है, जिसमें मनोज तिवारी का पारंपरिक भोजपुरी अंदाज साफ नजर आ रहा है। हालांकि, इस गाने पर फैंस प्यार भी लुटा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एकता कपूर संग दोबारा काम की इस एक्ट्रेस ने जताई इच्छा, बोलीं- मैं उनकी फैन…
इस गाने को साउंड्स ओजी भोजपुरी के इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट किया गया, जहां इसके पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया “हर दम बोल शिव बम बम, मनोज तिवारी की आवाज में यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। तैयार हो जाइए इस सावन डांस एंथम के लिए।”
आपको बता दें, गाने की कॉन्सेप्ट सुरभि तिवारी ने तैयार की है, जबकि डायरेक्शन सागर जैक ने किया है। साक्षी झुनझुनवाला इसके निर्माता हैं और म्यूजिक वीडियो को इवा प्रोडक्शन एंड सांविका फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है। गाने के गीतकार प्रफुल्ल तिवारी हैं और संगीत आनंद मधुरकर ने दिया है।
इससे पहले भी 16 मई को मनोज तिवारी का एक और गाना ‘सिंदूर की ललकार’ मृदुल मंथन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जो कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित था। उस देशभक्ति गीत को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।