मनोज कुमार के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच में नहीं रहे। एक्टर ने 87 साल की उम्र में दुनिया से अलविदा कह दिया है। वहीं अभिनेता के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्हें खूब याद भी कर रहे हैं।
इसी बीच अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि ‘यह दुखद खबर है कि मनोज कुमार जी अब हमारे बीच नहीं रहे। अपनी फिल्मों और अभिनय के कारण उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से जाना जाता था।’
VIDEO | On demise of veteran actor Manoj Kumar, BJP MP Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) says, “It is saddening news that Manoj Kumar Ji is no more. He was known as ‘Bharat Kumar’ due to his films and performances.”
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4)… pic.twitter.com/wENkgltRXr
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2025
इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा कि ‘मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है और अगर हम एक्टर इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक। RIP मनोज सर. ओम शांति।
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
साथ ही अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर टीएमसी नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ‘मैं मनोज जी को व्यक्तिगत रूप से जानता था। वह सिर्फ पारिवारिक मित्र ही नहीं थे, बल्कि बहुत सम्मानीय व्यक्ति थे। ‘क्रांति’ एक ऐसी फिल्म थी, जिस पर हमने साथ काम किया था। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने लोकप्रियता के साथ राष्ट्रवाद को नई दिशा दी। मनोज कुमार सही मायनों में भारत रत्न थे। वह विरलतम इंसानों में से एक थे।’
दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ‘यह ऐसी क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने अपनी फिल्मों और गीतों के माध्यम से वास्तविक भारत दिखाया। यह सिनेमा उद्योग के लिए एक काला दिन है। उन्होंने हमें भविष्य की, जीवन से बड़ी सिनेमा दिखाई।’
#WATCH | Delhi | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, BJP MP Ravi Kishan says, “It is a loss that can’t be fulfilled… He showed actual India through his movies and songs. It is a black day for the cinema industry… He showed us futuristic, larger… pic.twitter.com/tQFLeJO1XE
— ANI (@ANI) April 4, 2025
कंगना रनौत ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आज देश के एक ऐसे कलाकार, जिन्होंने हर भारतीय के मन में देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की भावना जगाई। ऐसे लेजेंड अभिनेता श्री मनोज कुमार जी (भरत कुमार) के निधन से पूरा भारतीय सिनेमा जगत शोकाकुल है। मैं व्यथित हृदय से शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ओम शान्ति।’
#WATCH | On the demise of veteran actor Manoj Kumar, BJP MP & actor Kangana Ranaut says, “The veteran actor was also known as Bharat Kumar. He raised the sentiment of patriotism among the countrymen. The film industry is saddened by the demise of such an artist and prays that his… pic.twitter.com/0MrkCaTRci
— ANI (@ANI) April 4, 2025
अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने कहा, ‘उन्होंने सबसे खूबसूरत फिल्में बनाईं और वे सभी पारिवारिक फिल्में थीं, जिन्हें सभी लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं और उनसे प्रेरणा ले सकते हैं।’
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, actor Poonam Dhillon says, “…He made the most beautiful films, and all were family films that all can sit and watch together and take inspiration from.” pic.twitter.com/lBAS2mYGl2
— ANI (@ANI) April 4, 2025
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धर्मेंद्र को मनोज कुमार के घर पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए जाते हुए देखा गया। अभिनेता से मनोज से जुड़ी कुछ यादें साझा की। धर्मेंद्र ने कहा, ‘बहुत सी बातें हैं, फिल्म इंडस्ट्री में हमारा बचपन साथ ही गुजरा है।’
#WATCH | On the demise of legendary actor and film director Manoj Kumar, veteran actor Dharmendra says, “We have many memories together. We spent our earlier days in the film industry together.” pic.twitter.com/zqqxW5N0Pw
— ANI (@ANI) April 4, 2025
मनोज बाजपेयी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मनोज कुमार साहब के निधन से हिंदी सिनेमा के एक स्तंभ को विदाई मिली है। उनकी कला ने भारत की भावना को अद्वितीय तरीके से व्यक्त किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।’