मनोज कुमार का बेटा कुणाल गोस्वामी फिल्मों में असफल साबित हुआ
Manoj Kumar Son And Wife: मनोज कुमार बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक थे। 87 साल की उम्र में उनका निधन हो चुका है। वह अपने पीछे परिवार में पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं। पत्नी का नाम शशि गोस्वामी है। तो वहीं बेटों का नाम कुणाल गोस्वामी और विशाल गोस्वामी है। कुणाल गोस्वामी ने पिता मनोज कुमार की तर्ज पर बॉलीवुड में एंट्री भी की थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन फिल्मों में उनका करियर सफल साबित नहीं हुआ। लगातार फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कैटरिंग का बिजनेस शुरू किया और वह बिजनेस सफल साबित हुआ। कुणाल गोस्वामी का नाम अब करोड़पति बिजनेसमैन में शुमार होता है।
मनोज कुमार की पत्नी
मनोज कुमार की पत्नी का नाम शशि गोस्वामी है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज कुमार ने बताया था कि शशि से उनकी मुलाकात उनके एक दोस्त के घर पर हुई थी। मनोज कुमार शशि को देखते ही पहली नजर में उन पर फिदा हो गए थे और वह उनके चेहरे से नजर नहीं हटा पा रहे थे। लेकिन उन्हें अपने प्यार का इजहार करने में करीब एक साल का वक्त लग गया। यह 1955 की बात है। इस समय दिलीप कुमार और निम्मी की फिल्म उड़न खटोला रिलीज हुई थी, दोस्तों के साथ मिलकर मनोज कुमार शशि के साथ यह फिल्म देखने गए थे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की टॉप की हीरोइन लेकिन गुमनामी में हुई मौत, परवीन बाबी को थी ये खास बीमारी
कुणाल गोस्वामी की फिल्में
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी की फिल्मों की अगर बात करें तो वह कलाकार नाम की फिल्म में श्रीदेवी के साथ नजर आए थे। यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी फिल्म का गाना आपको भी याद होगा ‘नीले नीले अंबर पर चांद जब आए’ किशोर कुमार की आवाज में यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था लेकिन फिल्म और गाने की शोहरत का फायदा कुणाल गोस्वामी को नहीं मिला। 1981 में वह अपने पिता मनोज कुमार के साथ फिल्म क्रांति में भी नजर आए थे, उन्हें लीड रोल में फिल्में तो मिलती रही लेकिन सभी के सभी फ्लॉप साबित होती रही और यही कारण था कि जल्द ही बॉलीवुड में उनका करियर खत्म हो गया।