मनीषा रानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Manisha Rani Viral Reel: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज हर तरफ छाया हुआ है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है, और इसके गाने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। आम दर्शकों से लेकर फिल्मी और टीवी कलाकार तक हर कोई ‘धुरंधर’ की तारीफ करते नहीं थक रहा। इसी लिस्ट में अब कंटेंट क्वीन मनीषा रानी भी शामिल हो गई हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सिर्फ फिल्म की नहीं बल्कि इसके खास गाने ‘शरारत’ और उसमें नजर आईं आयशा खान की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, मनीषा रानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘शरारत’ गाने पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और मूव्स साफ बता रहे हैं कि वह इस गाने की कितनी बड़ी फैन हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा “कैसी लगी शरारत? आग लगा दिया आपने आयशा खान।” मनीषा की इस पोस्ट के बाद फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं।
गाने ‘शरारत’ में ‘बिग बॉस 17’ फेम आयशा खान ने आइटम सॉन्ग किया है, जिसने रिलीज के बाद से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आयशा के बोल्ड मूव्स और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। अब मनीषा रानी के डांस वीडियो ने इस गाने को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा “आप तो आयशा खान को टक्कर दे रही हों।” एक फैन ने लिखा “पता था इस गाने पर मनीषा की रील जरूर आएगी!” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा “आपके मूव्स, मेकअप, एक्सप्रेशन सब कमाल हैं।” कुछ तो यह भी लिख रहे हैं कि धुरंधर में मनीषा रानी को भी होना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- ‘चलना भी मुश्किल हो जाता है…’ ऋतिक रोशन की बहन सुनैना का हेल्थ स्ट्रगल पर छलका दर्द, शेयर किया VIDEO
इसके अलावा हाल ही में मनीषा रानी अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में थीं, जब भोजपुरी स्टार पवन सिंह उनके घर पहुंचे। पवन सिंह ने मनीषा के हाथों का बनाया हुआ मछली-भात खाया और इसकी खूब तारीफ की। मनीषा ने बताया कि पवन सिंह को उनके घर का मछली का स्वाद इतना पसंद है कि वह पहले ही फोन करके बनाने को कह देते हैं। वीडियो में दोनों की मस्ती और किचन मजाक देखकर फैंस बेहद खुश हुए।
बता दें, मनीषा रानी लगातार अपने कंटेंट और सोशल मीडिया एक्टिविटी से दर्शकों का दिल जीतती रहती हैं, और इस बार ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने पर उनका डांस इंटरनेट पर आग लगा रहा है।