ममता कुलकर्णी (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने 90 के दशक के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया था। ममता कुलकर्णी अब अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक बार सुर्खियों में आ गई है। ममता कुलकर्णी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि बॉबी देओल ने उन्हें ‘वन नाइट स्टैंड’ का ऑफर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वाकया उस समय का है जब बॉबी देओल फिल्म ‘बरसात’ की शूटिंग कर रहे थे और ममता किसी अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं। ममता कुलकर्णी और बॉबी देओल एक ही होटल में ठहरे थे और इनकी मुलाकात एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने करवाई थी। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन ममता ने इंटरव्यू में दावा किया कि बॉबी ने दोस्ती के बाद उन्हें एक निजी प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने मजाक में टाल दिया।
ममता ने कहा की बॉबी ने कहा कि वो मेरे साथ रात बिताना चाहते हैं। मैंने उनसे कह दिया कि पहले अपनी गर्लफ्रेंड से इजाजत लेकर आओ। ममता ने आगे बताया कि उस वक्त बॉबी देओल का नाम एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ जुड़ा हुआ था। बॉबी की लव लाइफ हमेशा चर्चाओं में रही है। उनका नाम नीलम कोठारी से लेकर पूजा भट्ट तक कई एक्ट्रेसेज़ के साथ जुड़ चुका है।
ये भी पढ़ें- नाक पर चोट के बावजूद नहीं रुकीं अदा शर्मा, एक्शन सीन की शूटिंग रखी जारी
बॉबी का रिश्ता नीलम के साथ करीब 5 साल तक चला, लेकिन धर्मेंद्र इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। आज बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ एक स्थिर और खुशहाल वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। दोनों की शादी लव मैरिज थी, और अब वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। हालांकि ममता कुलकर्णी का यह पुराना इंटरव्यू फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लेकिन बॉबी देओल ने इस मामले पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।