ममता कुलकर्णी की बयान पर दी सफाई
Mamta Kulkarni Clarified her Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक बयान सामने आया था जिसमें उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मच गया। लेकिन अब ममता कुलकर्णी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और वह दाऊद नहीं, बल्कि विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं।
गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ममता ने कहा कि कल मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया। मुझसे पूछा गया कि क्या मेरा नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है, तो मैंने कहा कि यह बिल्कुल गलत है। मेरा न कभी दाऊद से मिलना हुआ, न मैं उसे जानती हूं। यह सवाल ही मुझसे पूछा नहीं जाना चाहिए था। जिसके साथ मेरा नाम कभी जुड़ा था, वह विक्की गोस्वामी था, और उससे भी मैंने बहुत पहले नाता तोड़ दिया था।
ममता ने आगे कहा कि विक्की गोस्वामी ने कभी कोई देशविरोधी काम नहीं किया। आपने कभी सुना है कि उसने कोई ब्लास्ट किया हो? मेरा किसी भी आतंकवादी से कोई संबंध नहीं रहा है। मैं कट्टर हिंदूवादी हूं, इसलिए मैंने भगवा धारण किया है। अगर मैंने इसे अपनाया है, तो मुझे ही शक्ति देनी चाहिए। ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम पर बोलते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम मेरे लिए एक आतंकवादी है। उसकी वजह से कई निर्दोष लोगों की जान गई है। उसका विक्की से क्या संबंध है, यह मुझे नहीं पता और न ही मैं इस पर कुछ कहना चाहती हूं।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले 25 साल तप और ध्यान में बिताए हैं। अगर कोई इसका मजाक उड़ाना चाहता है, तो उड़ाए। मुझे महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त है। अब मेरा लक्ष्य सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का है और मैं इसी मार्ग पर आगे बढ़ूंगी। गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी का नाम पहले 2000 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में आया था, जिसमें उनके कथित पार्टनर विक्की गोस्वामी पर तस्करी के आरोप लगे थे। हालांकि जांच के बाद ममता को क्लीन चिट दे दी गई थी।