चिलगम सॉन्ग (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Malaika Arora And Honey Singh In Chillgum Song: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह उनका नया गाना ‘चिलगम’ है, जिसमें वो रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ, जिसमें मलाइका अपने बोल्ड और कातिलाना डांस मूव्स दिखा रही हैं। लेकिन जहां कुछ फैन्स ने उनकी फिटनेस और ग्लैमर की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।
दरअसल, टीजर रिलीज होते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘चिलगम’ ट्रेंड करने लगा है। कई यूजर्स का कहना था कि गाने में दिखाया गया डांस “सेक्सी” नहीं बल्कि “वल्गर” लग रहा है। कुछ ने तो मेकर्स से वीडियो हटाने की भी मांग कर डाली। एक यूजर ने लिखा कि “ये गाना इसलिए वल्गर लग रहा है क्योंकि मलाइका इसे ग्रेसफुली नहीं कर पा रही हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “कृपया ये वीडियो डिलीट कर दीजिए।”
कई लोगों ने ये भी कहा कि पहले कोरियोग्राफर बहुत ओपन मूव्स प्लान करते हैं, और जब एक्ट्रेस उन्हें ठीक से निभा नहीं पातीं, तो उन्हें ऑनलाइन शर्मिंदा किया जाता है। कुछ ने वीडियो को “क्रिंज” बताया, जबकि कुछ ने कहा कि मलाइका के पुराने प्रोजेक्ट्स और अब के काम में काफी फर्क नजर आ रहा है।
ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस माही विज ने मलाइका के सपोर्ट में आवाज उठाई। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे हॉट महिला” और उनके आत्मविश्वास की तारीफ की। उनके इस कमेंट को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- ना विलन, ना हीरो… फिर भी दिल जीत लेगी ‘3 BHK’, मिडिल क्लास की सच्ची कहानी छू लेगी दिल
फिलहाल विवाद बढ़ने के बावजूद अब तक न तो हनी सिंह और न ही मलाइका अरोड़ा ने इस पूरे मामले पर कोई बयान दिया है। फैंस बेसब्री से उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, ‘चिलगम’ का म्यूजिक वीडियो शनिवार, 8 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। हनी सिंह के फैंस को उम्मीद है कि यह गाना उनके पुराने हिट्स की तरह चार्टबस्टर साबित होगा। इसके अलावा मालूम हो, यह पहला मौका नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को डांस मूव्स को लेकर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले तृप्ती डिमरी और गुरु रंधावा भी इसी तरह के विवादों में फंस चुके हैं।